Guggal Dhoop Benefits : हिंदू धर्म में कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। अगर पालन नहीं किया जाता है तो फिर जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल हिंदू धर्म में वास्तु दोष से लेकर कई सारे दोषों तक को दूर करने के उपाय बताए गए हैं।
इन्हीं में से विज्ञान की दृष्टि से एक उपाय सबसे ज्यादा कारगर और फायदेमंद माना जाता है। वो उपाय गुग्गल धूप से किया जाता है। दरअसल, ज्योतिषों की माने तो अगर घर में नकारात्मकता है तो उसे गुग्गल धूप की मदद से दूर किया जा सकता है वहीं जीवन की तमाम परेशानियां इससे समाप्त होती है। बता दे, गुग्गल में कई गुणकारी तत्व पाए जाते हैं जो घर का वातावरण शुद्ध करने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।
अगर रोजाना घर में इसे नियमित रूप से जलाया जाए तो ये बेहद लाभ पहुंचाती है। इससे गृह कलेश भी दूर होता है साथ ही कई बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। आज हम आपको गुग्गल धूप की मदद से घर के वास्तु दोष को ठीक करने से लेकर रोग से मुक्ति दिलाने तक होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
Guggal Dhoop जलाने के फायदे
वास्तु दोष करें दूर
अगर किसी व्यक्ति के घर में वास्तु दोष है और वो इसके लिए कई उपाय अपना चुका है लेकिन फायदा नहीं हो पा रहा है तो ज्योतिषों के मुताबिक अगर वह रोजाना नियमित रूप से गुग्गल, पीली सरसों, गाय का घी और लोबान को मिलाकर लगाएंगे तो इससे काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे। लेकिन ऐसा 21 दिनों तक लगातार करना होगा तभी आपको वास्तु दोष से छुटकारा मिल सकेगा।
गृह क्लेश की समस्या होगी दूर
अगर आपके घर में रोजाना लड़ाई झगड़े होते हैं और आप इससे परेशान हो चुके हैं आपको गृह कलेश दूर करना है लेकिन नहीं हो रहा है तो आप रोजाना अपने घर में गोबर के कंडे में गुग्गल डालकर पूरे घर में धूनी देंगे तो आपको काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे। ये आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा को ख़त्म करेगा साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का वास करने में मदद करेगा। ऐसा करने से आपके घर का कलेश ख़त्म हो जाएगा और जीवन खुशहाल बनेगा।
रोग से मिलेगा छुटकारा
अगर आप या घर का कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है या किसी रोग से पीड़ित है तो वह इससे छुटकारा पाने के लिए रोजाना गुग्गल धूप की धूनी पूरे घर में करें उसको काफी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। ऐसा करने से घर में वातावरण शुद्ध और सुगंधित बना रहेगा जिससे शारीरिक और मानसिक तनाव भी दूर होगा।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।