MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

गुप्त नवरात्रि 2025: ये 3 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, घर में दौड़ेगी खुशियों की लहर

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
गुप्त नवरात्रि का पर्व माँ दुर्गा की उपासना और उनकी कृपा प्राप्त करने का एक खास अवसर होता है. इस पवित्र समय में कुछ सरल और प्रभावी उपायों को अपनाकर हम अपनी जीवन में सुख, समृद्धि और शांति ला सकते हैं.
गुप्त नवरात्रि 2025: ये 3 उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, घर में दौड़ेगी खुशियों की लहर

गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2025) का पर्व आध्यात्मिक साधना और माँ दुर्गा की विशेष कृपा पाने का महत्वपूर्ण समय माना जाता है. इस दौरान साधक उपासना और 10 महाविद्याओं की साधना करते हैं. जिससे आत्मिक शांति, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

गुप्त नवरात्र विशेष रूप से उन लोगों के लिए ख़ास होती है जो जीवन की चुनौतियों से मुक्ति पाना चाहते हैं. माना जाता है कि गुप्त नवरात्र में व्रत रखने और विशेष उपाय करने से न केवल घर में ख़ुशहाली आती है बल्कि वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान भी होता है. माँ दुर्गा की कृपा पाने के लिए भक्त इस समय ध्यान, पूजन और साधना से अपने जीवन में सकारात्मकता लाने का प्रयास करते हैं.

घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए

माँ गुप्त नवरात्र के दौरान अखंड ज्योति जलाने का विशेष महत्व है. यह ज्योति साधना और भक्ति का प्रतीक होती है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखती है. प्रतिदिन पूजा के समय माँ दुर्गा को फल अर्पित करना और कन्याओं को प्रसाद वितरित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से न केवल माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. बल्कि घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास नहीं होता है. इस पवित्र साधना से भक्तों के जीवन में हर प्रकार की बाधाओं का नाश होता है.

अखंड सौभाग्य के लिए (Gupt Navratri 2025)

अगर आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख और शांति पाना चाहते हैं, तो ऐसे में गुप्त नवरात्र के दौरान माँ दुर्गा को 16 शृंगार की चीज़ें अर्पित करें. यह विशेष उपाय महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य का प्रतीक है, जिससे दांपत्य जीवन में प्रेम और समर्पण बना रहता है. माँ दुर्गा की पूजा में यह भी थी ना केवल वैवाहिक समस्याओं का समाधान करती है बल्कि जीवन में ख़ुशहाली में सकारात्मकता भी लाती है.

रुके हुए काम पूरे करने के लिए

अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि वे आपके कार्य पूरे नहीं होते हैं हमेशा किसी न किसी कारण से वह रुक जाते हैं. ऐसे में गुप्त नवरात्रि के दौरान नियमित रूप से माँ दुर्गा चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाएगा. इसका नियमित जाप न केवल जीवन की बाधाओं को दूर करता है बल्कि रुके हुए कामों को भी पूरा कर देता है.

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।