शादी की बात बनते-बनते बार-बार टूट जाना या फिर शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट आना, आजकल बहुत आम बात हो गई है। कभी घर के बड़े परेशान होते हैं, तो कभी खुद लड़का-लड़की थक हारकर चुप हो जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कुंडली या ग्रह दशा में कुछ ऐसा है जो इन रुकावटों की वजह बन रहा है?
गुरुवार का दिन खासतौर पर ऐसे मामलों में काफी असरदार माना जाता है। ज्योतिष और परंपरा के मुताबिक, गुरुवार को कुछ विशेष उपाय करने से शादी की रुकावटें दूर हो सकती हैं और वैवाहिक जीवन में फिर से मिठास लौट सकती है। ये उपाय न केवल आसान हैं, बल्कि हजारों लोग इन्हें अपनाकर अपनी ज़िंदगी में बड़ा बदलाव महसूस कर चुके हैं।
गुरुवार को व्रत और पूजा से दूर हो सकती हैं शादी से जुड़ी परेशानियां
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है। इन्हें गुरु या देवताओं के गुरु भी कहा जाता है। बृहस्पति ग्रह शादी, संतान और वैवाहिक सुख से जुड़ा हुआ माना जाता है। ऐसे में गुरुवार के दिन व्रत रखना, पीले कपड़े पहनना, केले के पेड़ की पूजा करना और गरीबों को पीली चीजें दान करना बेहद शुभ होता है।
अगर किसी की शादी में लगातार रुकावटें आ रही हैं या बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, तो उन्हें 11 गुरुवार तक व्रत रखने की सलाह दी जाती है। व्रत के दिन बिना नमक का खाना खाएं और केले के पेड़ को जल चढ़ाकर पूजा करें। इससे बृहस्पति की कृपा मिलती है और शादी के योग बनते हैं।
गुरुवार के ये उपाय कर सकते हैं कमाल
- शादी के बाद अगर रिश्ते में प्यार की जगह खामोशी और लड़ाई ले ले, तो मानसिक तनाव बढ़ता है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को कुछ सरल उपाय अपनाकर आप अपने रिश्ते में मिठास वापस ला सकते हैं।
- हर गुरुवार को पीली मिठाई बनाकर भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को चढ़ाएं और फिर परिवार के साथ प्रसाद रूप में बांटें।
- पति-पत्नी दोनों मिलकर केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप करें।
- एक पीले कपड़े में हल्दी, चने की दाल और गुड़ बांधकर मंदिर में चढ़ाएं।
रिश्तों में खुशहाली लाने के लिए गुरुवार क्यों माना जाता है खास?
गुरुवार को शुभ और सौम्य ग्रह बृहस्पति का दिन माना जाता है। मान्यता है कि बृहस्पति जीवन में ज्ञान, स्थायित्व और शुभता लाते हैं। यही कारण है कि शादी जैसे बड़े फैसलों और रिश्तों की मजबूती के लिए गुरुवार के दिन उपाय करना विशेष लाभकारी होता है।
इस दिन दान-पुण्य, पूजा और व्रत करने से न सिर्फ वैवाहिक जीवन सुधरता है बल्कि परिवार में भी सुख-शांति बनी रहती है। धार्मिक दृष्टिकोण से देखें तो गुरुवार को भगवान विष्णु और बृहस्पति की कृपा पाने से सभी तरह की बाधाएं धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं।





