गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में इस दिन विशेष पूजा-पाठ और व्रत का बड़ा महत्व माना गया है। खासतौर पर अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं, तो गुरुवार (Guruwar) को तुलसी से जुड़े कुछ सरल लेकिन असरदार उपाय बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं।
तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी पूजी जाती है, वहां कभी धन, सुख और शांति की कमी नहीं होती। गुरुवार को तुलसी के जरिए किए गए ये खास उपाय, न सिर्फ घर में बरकत लाते हैं, बल्कि श्रीहरि की कृपा भी सदैव बनी रहती है। जानिए ऐसे ही कुछ आसान और प्रभावशाली उपाय जो आपकी किस्मत को बदल सकते हैं।

सुबह-सुबह तुलसी के आगे जल अर्पण का चमत्कारी असर
गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाएं और उसे जल अर्पित करें। कहते हैं कि ये उपाय घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 11 बार जप करें।
तुलसी से जुड़ा ये खास उपाय गुरुवार को जरूर करें
तुलसी के पत्ते को हल्दी और जल में मिलाकर श्रीहरि को अर्पित करें। इसके बाद उसी जल को पूरे घर में छिड़क दें। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। कई मान्यताओं के अनुसार, ये उपाय आर्थिक तंगी को भी दूर करने में कारगर होता है। जो लोग बार-बार पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, उन्हें ये उपाय हर गुरुवार को करना चाहिए।
धन में वृद्धि के लिए तिजोरी में रखें तुलसी के ये पत्ते
यदि आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहे और घर में कभी धन की कमी न हो, तो गुरुवार के दिन तुलसी के 5 पत्तों को गंगाजल में धोकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी का वास होता है और धीरे-धीरे आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है। लेकिन ध्यान रखें, तुलसी के पत्ते एक हफ्ते में बदल दें, ताकि वो खराब न हों।
तुलसी का धार्मिक महत्व और वैज्ञानिक लाभ भी हैं
तुलसी को सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं देखा जाता, बल्कि वैज्ञानिक रूप से भी इसके कई फायदे हैं। तुलसी की पत्तियों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स वातावरण को शुद्ध करते हैं। सुबह-सुबह तुलसी के पास बैठकर ध्यान करने से मानसिक शांति मिलती है और चिंता दूर होती है। गुरुवार को तुलसी की पूजा करने से न केवल आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि घर का माहौल भी सकारात्मक बना रहता है।