Wed, Dec 24, 2025

ये 3 काम हनुमान जी को नहीं पसंद! जन्मोत्सव पर भूलकर भी न करें

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Hanuman Jayanti: हनुमान जन्मोत्सव पर भक्त बड़ी श्रद्धा से पूजा करते हैं, लेकिन इस दिन की गई कुछ छोटी गलतियां भारी पड़ सकती हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को कुछ बातें पसंद नहीं होतीं, और अगर उनसे बचा न जाए तो जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
ये 3 काम हनुमान जी को नहीं पसंद! जन्मोत्सव पर भूलकर भी न करें

हनुमान जयंती महापर्व आने वाला है और हर साल की तरह इस बार भी इसे बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हिन्दू पंचांग के मुताबिक़ चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था और इस साल ये पावन दिन 12 अप्रैल 2025 और पड़ रहा है।

इस दिन भक्तगण हनुमानजी की पूजा-अर्चना करते हैं। देशभर के सभी हनुमान मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों, रंग-बिरंगे फूलों, और रंगोली से सजाया जाता है। कई जगहों पर इस दिन भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। माना जाता है कि सच्चे मन से की गई भक्ति से जीवन के बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं। लेकिन पूजा के साथ-साथ कुछ ऐसी बातें भी होती है जिनका ध्यान रखा जाए तो उल्टा असर भी हो सकता है। चलिए जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन की गलतियों से हमें बचना चाहिए।

मूर्ति को स्पर्श न करें

भगवान हनुमान को ब्रह्मचारी माना जाता है, यही कारण है कि स्त्रियों को भगवान हनुमान की तस्वीर या मूर्ति को स्पर्श करने से मना किया जाता है। अगर कोई महिला भगवान हनुमान की पूजा कर रही है तो इस बात का ध्यान रखें कि भूलकर भी हनुमानजी की प्रतिमा को स्पर्श न करें।

चरणामृत से स्नान कराएं

कई लोग यह गलती करते हैं, हनुमान जी को कभी भी चरणामृत से स्नान नहीं कराया जाता है, लेकिन बहुत लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती हैं और वे लोग जाने अनजाने में यह गलती कर बैठते हैं। भगवान हनुमान की पूजा में दूध, जल, गुलाब जल आदि का प्रयोग हो सकता है लेकिन चरणामृत का नहीं।

काले और सफ़ेद कपड़े न पहनें

अगर आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन भगवान हनुमान की पूजा कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उस दिन भूलकर भी न काले या सफ़ेद वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए। हनुमान जी को लाल रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए हनुमानजी व्यक्ति के दिन लाल वस्त्र धारण करना चाहिए।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।