12 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, भोग में चढ़ाएं तुलसी, जानें पौराणिक कथा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। जिनमें भद्रावास योग शामिल है, जो कि शाम 04 बजकर 35 मिनट तक है।

राम भक्त हनुमान की जयंती को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है, जो कि हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्री राम के भक्ति की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की पांचवें दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस शुभ अवसर को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) मनाया जाएगा। यह देर रात 03 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी, जिसका समापन 13 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 51 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

MP

बन रहे शुभ योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। जिनमें भद्रावास योग शामिल है, जो कि शाम 04 बजकर 35 मिनट तक है। इस दौरान भद्रा पाताल लोक में रहेंगी, जिससे पृथ्वी के सभी जीव जंतुओं का कल्याण होगा। इसके अलावा, हस्त व चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है।

तुलसी का पत्ता

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को तुलसी का भोग लगाना पुण्यकारी माना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार माता सीता ने हनुमान जी के लिए अलग-अलग तरह के पकवान बनाए थे, जिन्हें खाने के बाद भी हनुमान जी का पेट नहीं भरा और उन्होंने माता सीता से भोजन की मांग की। जिससे माता चिंतित हो गई और उन्होंने प्रभु श्री राम से इस बारे में बातचीत की। तब भगवान श्री राम ने माता सीता से कहा कि आप हनुमान जी के भजन में तुलसी का पत्ता डाल दें, जिससे उनकी भूख शांत हो जाएगी। उनके कहे अनुसार मां सीता ने हनुमान जी के भोजन में तुलसी के पत्ते डाल दिए, जिससे उनकी भूख शांत हो गई। तब से ही हनुमान जी के भोग में तुलसी का पत्ता अवश्य ही डाला जाता है।

अन्य मान्यता

एक अन्य मान्यताओं के अनुसार, बिना तुलसी के भोग अधूरा माना जाता है। इसलिए परम भक्त श्री हनुमान को भोग अर्पित करते वक्त तुलसी चढ़ाना ना भूले।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News