घर में इस जगह दिख जाए ये कीड़ा तो मिलता है अशुभ समाचार, गंभीर बीमारी का होता है संकेत

Published on -
kankhajura

बारिश (Rain) का मौसम चल रहा है और ऐसे में इस मौसम में सबसे ज्यादा कीटों की पैदावार हो जाती है। ऐसे में बारिश के मौसम में घरों में भी यह नजर आने लगते हैं। इन्हीं में सबसे ज्यादा केंचुआ और कनखजूरे (kankhajura) देखने को मिलते हैं। आज हम कनखजूरे के बार में एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताने जा रहे हैं।

आपको बता दे, कनखजूरा एक तरह का किट है। जो बारिश में सबसे ज्यादा पाया जाता है। इतना ही नहीं जहां ज्यादा सीलन होती है वहां भी इनकी पैदावार सबसे ज्यादा होती है। कनखजूरे को घर में देख लोग काफी ज्यादा डर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कनखजूरे के दिखने से क्या फायदे होते हैं। शयद नहीं जानते होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है कनखजूरे के दिखने से क्या शुभ और अशुभ फल होते हैं। तो चलिए जानते है –

घर में जिंदा कनखजूरे दिखने के शुभ अशुभ फल –

Kankhajura

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कनखजूरे राहु का प्रतीक होते हैं। ऐसे में अगर ये घर की फर्श पर नजर आए तो ये दर्शाता है कि आपके घर का वास्तु सही नहीं हैं। इतना ही नहीं कनखजूरों को घर में मारना अशुभ माना जाता है इसलिए ज्योतिषों द्वारा बताया गया है कि इसे घर के बाहर करने का उपाय ढूंढे मारें ना।

Hariyali Teej 2022 : इस दिन है हरियाली तीज, इन सामग्रियों के बिना अधूरी होती है पूजा, देखें लिस्ट

ज्योतिषों द्वारा ये भी बताया गया है कि अगर किसी व्यक्ति का राहु कमजोर होता है तो उन्हें उनके घर की बाथरूम, मुख्य द्वार, दहलीज और सीढ़ियों पर ये किट नजर आता हैं। अगर आपके घर के पूजा कमरे में अगर कनखजूरा पाया जाए तो ये शुभ संकेत होता हैं। बताया गया है कि ऐसा होने से आपको कुछ शुभ समाचार मिलने वाले होते हैं।

मारा हुआ कनखजूरा दिखने दे –

अगर आपको घर पर मरा हुआ कनखजूरा दिख रहा है तो ये शुभ माना जाता है। कहा जाता है ऐसा होने से घर में बड़ी परेशानी आने वाली होती है। लेकिन वो टल जताई हैं। इसके अलावा अगर आपसे भूलवश या अंजाने में ये किट मर जाए तो इसका सीधा असर आपके राहु गृह पर पड़ता हैं। ऐसे में जीवन में दिक्कत आने की संभावना होती है।

6 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए Tiger Shroff और Disha Patani, ऐसा हुआ ब्रेकअप के बाद हाल

शरीर पर चढ़ जाए तो –

कहा जाता है अगर ये आपके सिर पर चढ़ जाए तो ये अशुभ माना जाता है। इससे आपकी सेहत ख़राब होने के संकेत मिलते हैं। ज्योतिषों द्वारा बताया गया है कि कनखजूरे के सिर पर चढ़ने से गंभीर बीमारी होने के संकेत मिलते है।

इसके अलावा अगर ये आपके हाथ पर चढ़ जाए तो ये भी अशुभ संकेत होता हैं। ऐसा होने से कोई काम बिगड़ने वाला होता है। लेकिन अगर आपके घर में कनखजूरा आया है और वो अचानक दीखते ही गायब हो जाए तो समझ लीजिये आपका कोई बड़ा काम होने वाला है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News