जन्माष्टमी पर इन चीजों के बिना अधूरा होता है कान्हा का शृंगार, जानें श्रीकृष्ण की पूजा का सही नियम

close-up-indian-home-temple-birthday-celebration-lord-krishna-janmashtami-puja-thali-kheer-khir-close-up-220706559(1)

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस साल 19 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami) का व्रत रखा जाएगा। शस्त्रों के अनुसार घरों में कल ही पूजा होगी। हिन्दू में धर्म जन्माष्टमी बहुत खास होता है। लोग हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाते हैं। भोग, सजावट और पूजा की तैयारियों में कोई कमी ना हो इसका भी ख्याल रखते हैं। कुछ चीजें ऐसी है जिसका बहुत महत्व होता है। बाजारों में लड्डू गोपाल के अलग-अलग प्रकार के पोशाक मिलते हैं। उनके शृंगार के लिए पगड़ी, गहने और कई अन्य वस्तुएं भी मिलती है। शस्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें है, जिसके बिना कान्हा का शृंगार अधूरा माना जाता है। आइए जानें ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका कान्हा के शृंगार में शामिल होना जरूरी होता है।

बाँसुरी से घर में फैलेगी मधुर ध्वनि


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"