1 नवंबर को करवाचौथ का व्रत, पूर्वी शहरों में पहले होंगे चांद के दीदार, पश्चिमी शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें शुभ मुहूर्त

Pooja Khodani
Published on -

Karwa Chauth Novemver 2023 : हिन्दू धर्म में करवा चौथ का बड़ा महत्व माना जाता है, यह व्रत अन्य बड़े व्रत-त्‍योहारों में से एक होता है। करवा चौथ हर साल कार्तिक माह  के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन स्त्रियां शाम को चौथ माता, करवा माता और गणपति की पूजा करती है और चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ्य दिया जाता है। इस साल करवाचौथ 1 नवंबर 2023 को पड़ रहा है, ऐसे में शुभ मुहुर्त कब और कितनी बजे से रहेगा, चांद के दीदर कब तक होंगे आईए इन तमाम सवालों के जवाब जानते है।

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

  • कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की 31 अक्टूबर 2023 को रात 9.30 मिनट पर शुरू होगी।
  • चतुर्थी तिथि की समाप्ति 1 नवंबर 2023 को रात 9.19 मिनट पर होगी।
  • करवा चौथ व्रत उदयातिथि से मान्य होता है इसलिए इस साल करवा चौथ 1 नवंबर 2023, बुधवार को रखा जाएगा।
  • करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06:36 – रात 08:26
  • करवा चौथ पूजा मुहूर्त – शाम 05.44 – रात 07.02 (1 नवंबर 2023)
  • चांद निकलने का समय – रात 08:26 (1 नवंबर 2023)

जानें आपके शहर में करवाचौथ पर चंद्र दर्शन के समय का गणित

चंद्रोदय का खगोलविज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि  आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घर आंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना महिलाएं स्‍वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । इसके लिए 31 अक्‍टूबर  तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुए उसको आपके घर से देखने का समय नोट करेंं । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा ।

1 नवंबर को करवाचौथ का व्रत, पूर्वी शहरों में पहले होंगे चांद के दीदार, पश्चिमी शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें शुभ मुहूर्त

सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्‍ण्‍पक्ष मे हम पृथ्‍वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा ।चंद्रोदय होना और आपके घरआंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है कि आपके घर से क्षितिज दिखता हो । देखने के मार्ग में पेड़, मकान आदि अवरोध हो सकते है । इसलिये चंद्रदर्शन का वास्‍तविक समय आप जान सकती हैं आज दिखने जा रहे चंद्र के समय से ।

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय

  • इटानगर 07:11 शाम
  • गौहाटी 07:22
  • कोलकाता 07:46
  • पटना 07:51
  • वाराणसी 08:00
  • प्रयागराज 08:05
  • नई दिल्‍ली 08:15
  • जबलपुर 08:19
  • जयपुर 08:26
  • भोपाल 08:29
  • इंदौर 08:37
  • जोधपुर 08:39
  • बांसवाड़ा 08:41
  • सूरत 08:54
  • राजकोट 08:59
  • द्वारका 09:07

मध्‍यप्रदेश स्‍तर पर करवाचौथ पर चंद्रोदय

  • सिंगरौली 08:05 शाम
  • रीवा 08:10
  • अनूपपुर 08:12
  • शहडोल 08:13
  • कटनी 08:15
  • जबलपुर 08:19
  • सागर 08:22
  • छिदवाड़ा 08:26
  • रायसेन 08:27
  • भोपाल 08:29
  • नर्मदापुरम 08:29
  • इटारसी 08:30
  • बैतूल 08:31
  • सीहोर 08:31
  • हरदा 08:33
  • उज्‍जैन 08:36
  • इंदौर 08:37
  • धार 08:40
  • खरगौन 08:42
  • झाबुआ 08:42
  • बड़वानी 08:43

1 नवंबर को करवाचौथ का व्रत, पूर्वी शहरों में पहले होंगे चांद के दीदार, पश्चिमी शहरों को करना होगा थोड़ा इंतजार, जानें शुभ मुहूर्त


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News