Karwa Chauth 2021: त्याग के आनंद का पर्व है करवा चौथ – प्रवीण कक्कड़

भोपाल, प्रवीण कक्कड़। आज करवाचौथ (karwa chauth 2021) है। पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में सदियों से मनाया जाने वाला यह पर्व आज पूरे भारत का एक बहुत ही लोकप्रिय त्यौहार बन गया है। अगर भारत के बाहर का कोई व्यक्ति आकर इस त्यौहार को देख ले, तो वह निश्चित तौर पर इसे अत्यंत कठिन व्रत के तौर पर देखेगा लेकिन भारतीय महिलाएं जिस उत्साह और आस्था के साथ दिनभर निराहार और निर्जला रहकर यह व्रत रखती हैं, वह अपने आप में बहुत ही विलक्षण बात है।

दिन भर जल ग्रहण ना करना और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य चढ़ाकर पति के हाथ से पानी पीना बहुत ही श्रम साध्य काम है। इसकी तुलना का अगर दूसरा कोई व्रत हिंदू धर्म में है तो वह तीजा का व्रत है। जिसमें दिनभर उपवास रखने के साथ ही रात में जागरण भी करना पड़ता है। पुराने समय की व्यवस्था पर जाएं तो उत्तर और मध्य भारत में जिन इलाकों में करवा चौथ नहीं मनाया जाता, वहां पर हरतालिका तीज मनाया जाता है लेकिन अब तो उन इलाकों में भी करवा चौथ का प्रचलन हो गया है, जहां पहले यह नहीं मनाया जाता था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi