MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

नंदी जी के कान में कहने से पहले जान लें ये नियम, जल्दी पूरी होगी हर इच्छा!

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं। ऐसे में उन सब भक्तों की इच्छा पहुंचने का काम नंदी महाराज करते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नंदी जी के कान में अपनी इच्छा कहते हैं।
नंदी जी के कान में कहने से पहले जान लें ये नियम, जल्दी पूरी होगी हर इच्छा!

सनातन धर्म में नंदी जी को शिव की सवारी माना जाता है। महादेव के मंदिर में भगवान शिव के साथ नंदी जी की मूर्ति अवश्य पाई जाती है। उनके बिना महादेव की पूजा नहीं की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं। ऐसे में उन सब भक्तों की इच्छा पहुंचने का काम नंदी महाराज करते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नंदी जी के कान में अपनी इच्छा कहते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में नंदी जी के कान में इच्छा को खाने से संबंधित नियम कानून बनाए गए हैं। जिनका पालन करना बेहद जरूरी है। अन्यथा, आपकी इच्छा अति शीघ्र पूरी नहीं हो सकती।

धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव ने नंदी महाराज को ऐसा वरदान दिया था कि जो भी उनके कान में आकर अपनी इच्छा कहेगा, वह जल्दी पूरी होगी। इसलिए शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव के आगे माथा देखने के बाद नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना कहते हैं। इसके लिए आपको पहले कुछ नियम का पालन करना होगा।

करें ये काम

यदि आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना जल्दी पूर्ण हो, तो शिव मंदिर में जाकर मोहन धारण करें। इसके बाद शिव जी की विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करें। उसके बाद नंदी महाराज की पूजा करें और अपनी इच्छा उनके कानों तक पहुंचाएं। इससे पहले आप ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप कर लें। नंदी जी के बाए कान में इच्छा कहते समय उनका दायां कान अपने एक हाथ से बंद कर दें। इसके साथ ही अपना मुंह भी ढक लें। इसके बाद फल, प्रसाद या धन अर्पित करें।

रखें ध्यान

इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कोई और आपकी बातें ना सुन सके। अपनी इच्छा बताने के बाद नंदी जी के कान में यह आवश्यक कहें कि नंदी महाराज हमारी मनोकामना जल्दी पूरी किजिए। इससे आपकी सारी बातें जल्द भगवान शिव तक पहुंच जाएगी और वह पूरी भी होगी।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)