MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

लड्डू गोपाल को इन राशियों से है अथाह प्रेम, बनाते हैं करोड़पति! जानिए क्या आप भी शामिल हैं?

Written by:Bhawna Choubey
Published:
लड्डू गोपाल को वृषभ, कर्क, सिंह और तुला राशि के लोग बेहद प्रिय होते हैं। इन राशियों के जातकों पर बाल गोपाल की विशेष कृपा होती है। मान्यता है कि ये राशि वाले जातक धन, सुख और शांति से भरा जीवन जीते हैं और जीवन की परेशानियां जल्दी खत्म हो जाती हैं।
लड्डू गोपाल को इन राशियों से है अथाह प्रेम, बनाते हैं करोड़पति! जानिए क्या आप भी शामिल हैं?

लड्डू गोपाल को भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप माना जाता है, ज़िले भक्तजन घर में पूछते हैं और संतान सुख समृद्धि साथ ही साथ सुख शांति की कामना भी करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर घर में लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को प्रेम और श्रद्धा से पूजा जाए तो भी अपने भक्तों की हर मनोकामना को दिल से पूरा करते हैं।

इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस तरह की चार राशियाँ है जो लड्डू गोपाल को विशेष रूप से प्रिय है। इस राशि के जातक जब भी श्रद्धाभाव से लड्डू गोपाल की सेवा और पूजा करते हैं, तो उन्हें हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, फिर चाहे वह करियर हो, व्यापार हो, प्रेम संबंध हो या फिर पारिवारिक जीवन ही क्यों न हो।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों पर लड्डू गोपाल की विशेष कृपा बनी रहती है। यह राशि भोग विलास, सुंदरता और स्थायित्व का प्रतीक है। यदि वृषभ राशि के लोग नृत्य लड्डू गोपाल को स्नान कराएं, स्वच्छ वस्त्र धारण करवाए, और ताज़े फूलों से उनका श्रंगार करें तो उनके घर में माँ लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है। ऐसा करने ही जीवन में आर्थिक संकट दूर होता है, और सुख सुविधाओं में वृद्धि भी होती है। विशेष सलाह यह है, कि हम शुक्रवार को लड्डू गोपाल को मिश्री और सफ़ेद मिठाई का भोग लगाएं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक स्वभाव से भावुक, दयालु और परिवार के प्रति समर्पित होते हैं। लड्डू गोपाल इनकी भावनाओं को बख़ूबी समझते हैं और उन्हें पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि देते हैं। इन जातकों के जीवन में संतान सुख, माता का प्रेम और मानसिक शांति बनी रहती है। यदि यह रोज़ाना बाल गोपाल की चरण धोकर तुलसी का पत्ता अर्पित करें, तो ऐसे में घर में कलह और अशांति समाप्त हो जाती है। विशेष सलाह यह है कि हर सोमवार को बाल गोपाल को खीर और तुलसी का भोग अर्पित करें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक स्वाभाविक रूप से नेता होते हैं। यह राशि सूर्य द्वारा शासित होती है, और लड्डू गोपाल सिंह राशि के जातकों को आत्मबल और सम्मान प्रदान करते हैं। जो जातक राजनैतिक, प्रशासनिक या मीडिया क्षेत्र में हैं, उन्हें विशेष रूप से लाभ मिलता है। लड्डू गोपाल की कृपा से इन्हें समाज में सम्मान, पद और पहचान मिलती है। विशेष सलाह यह है कि हर रविवार को लड्डू गोपाल को केसर युक्त दूध से स्नान कराएं और पीले वस्त्र पहनाएं।

तुला राशि

तुला राशि के लोग संतुलन, न्याय और सौंदर्य के प्रतीक होते हैं। लड्डू गोपाल इस राशि के लोगों को जीवन में संतुलन और स्थिरता देते हैं। जिनका वैवाहिक जीवन अशांत हो या रिश्तों में खटास हो, उन्हें लड्डू गोपाल की पूजा से बहुत लाभ होता है। तुला राशि के जातकों को गुरुवार के दिन विशेष पूजा करनी चाहिए। विशेष सलाह यह है कि हर गुरुवार को लड्डू गोपाल को पीले पुष्प अर्पित करें और केले का भोग लगाएं।

क्या लड्डू गोपाल सिर्फ इन राशियों को ही पसंद करते हैं?

नहीं, ऐसा नहीं है कि सिर्फ इन्हीं राशियों को लड्डू गोपाल पसंद करते हैं। हर भक्त जो प्रेम, भक्ति और नियमपूर्वक भगवान श्रीकृष्ण की सेवा करता है, उस पर बाल गोपाल की कृपा अवश्य होती है। लेकिन ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इन चार राशियों को तुलनात्मक रूप से ज्यादा अनुकूल माना गया है।

अगर आप भी जीवन में शांति, संपन्नता और सुख चाहते हैं, तो नित्य लड्डू गोपाल की सेवा करें, उन्हें भोग लगाएं, बाल रूप में देखभाल करें। उनका वात्सल्य स्वरूप सिर्फ आस्था ही नहीं, बल्कि हर भक्त के जीवन में चमत्कारिक बदलाव लाता है।