MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

लाल किताब में छुपी है सफलता की चाबी! घर से निकलते वक्त करें ले बस ये 5 काम, कभी नहीं होंगे असफल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, घर से निकलते समय अगर कुछ अचूक उपाय किए जाएं तो आपके हर कार्य सफल हो सकते हैं और सफल होने की संभावना बढ़ जाती है। इसी संदर्भ में आज जानते हैं ऐसे पांच उपाय जिन्हें घर से निकलने से पहले अवश्य करना चाहिए।
लाल किताब में छुपी है सफलता की चाबी! घर से निकलते वक्त करें ले बस ये 5 काम, कभी नहीं होंगे असफल

आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका दिन ठीक प्रकार से गुजरे, उसके सारे काम सफल हों और मन में पॉजिटिविटी बनी रहे। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसा होना बहुत मुश्किल होता है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र और लाल किताब जैसे प्राचीन शास्त्र कुछ बेहद आसान उपाय बताते हैं, जो आपके दिन को शुभ और सफल बना सकते हैं। ऐसे में चलिए आज जानते हैं कि घर से निकलने से पहले कौन से ऐसे पांच सरल और असरदार उपाय किए जाने चाहिए, जिससे आपके कार्य शुभ होने लगें।

गुड़ और पानी का सेवन अवश्य करें

लाल किताब के अनुसार, सुबह घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ अवश्य खाएं और एक गिलास पानी पिएं। इस उपाय को करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और मन प्रसन्न रहता है। जब आपका मूड प्रसन्न रहेगा, तो दिनभर का काम भी अच्छा होगा। साथ ही आपको पॉजिटिव ऊर्जा भी मिलेगी जिससे सफल होने के अवसर बढ़ जाएंगे।

काली मिर्च का उपाय

अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो घर से निकलते समय चार-पांच दाने काली मिर्च के रास्ते में गिरा दें और उन पर पैर रखते हुए बिना पीछे देखे आगे बढ़ जाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे आपके रास्ते की सभी रुकावटें दूर हो जाती हैं।

आईने में खुद को देखना

लाल किताब के अनुसार, घर से निकलने से पहले कुछ पल के लिए अपने आप को आईने में जरूर देखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। जब आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, तो आप खुश रहते हैं और दिनभर अच्छा महसूस करते हैं, जिससे आपके काम में भी बेहतर प्रदर्शन होता है।

सांसों की चाल

नाथ संप्रदाय के अनुसार, जिस नासाछिद्र से सांस अधिक तेजी से निकलती है, उस दिशा का पैर हमेशा पहले रखना चाहिए। अगर दोनों छिद्रों से सांस समान रूप से आ रही हो, तो दाहिना पैर ही आगे बढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से कार्यों में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं और आपके सभी कार्य सफल होते हैं।

भगवान गणेश का स्मरण अवश्य करें

घर से जब भी निकलें तो “श्री गणेशाय नमः” मंत्र का जाप जरूर करें। गणपति बप्पा विघ्नहर्ता हैं और बप्पा आपकी सभी अड़चनों को दूर करते हैं। गणेश जी का स्मरण करने से मन शांत रहता है और आत्मबल में भी बढ़ोतरी होती है। साथ ही बप्पा के आशीर्वाद से हर काम सफल होता है।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।