MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कारोबारी समस्या को दूर करेंगे Lal Kitab के ये उपाय, जरूर आजमाएं

Written by:Ayushi Jain
Published:
कारोबारी समस्या को दूर करेंगे Lal Kitab के ये उपाय, जरूर आजमाएं

Lal Kitab Upay : हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई समस्या होती ही है। कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसका जीवन बिना परेशानियों के निकल रहा हो लेकिन कुछ लोगों के जीवन में इतनी परेशानियां होती हैं कि वह कितनी भी मेहनत कर ले कितना भी सम्मान दे दें, लेकिन उसके उसके बदले कुछ हासिल नहीं होता। इससे छुटकारा पाने के लिए फिर कई तरह के उपाय लोगों द्वारा किए जाते हैं।

लेकिन फिर भी कोई समाधान उन्हें नहीं मिल पाता लेकिन आज हम आपको जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो मात्र 24 घंटे के अंदर आपको असर दिखाना शुरू कर देंगे। जी हां लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जिन्हें कुछ उपाय कर धन हानि, करियर में तरक्‍की न होने, बीमारी, कामों में आ रही रुकावटों आदि समस्‍याओं से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में –

करें लाल किताब के ये उपाय

रोजाना एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ी सी रोली डालकर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। उसके बाद फिर शाम को गाय के शुद्ध देसी घी का दीपक जलांए साथ ही इस मंत्र की पांच माला जाप करें।

गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन प्रात:काल स्नानोपरांत शंख पुष्पी की जड़ अपने घर में लेकर आएं। उसके बाद इस जड़ को गंगाजल से पवित्र कर दें। पवित्र करने के बाद चांदी की डिब्बी में पीले चावल भरकर उसके ऊपर रख दें। श्रद्धानुसार धूप, दीप, नेवैद्य, पुष्प, अक्षत अर्पित कर पंचोपचार पूजन करें। फिर इस डिब्बी को अपनी तिजोरी में रख दें। धन में वृद्धि और कारोबार में लाभ होगा।

इसके अलावा किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को आप 1 तांबे का सिक्का, 6 लाल गुंजा लाल कपड़े में बांधकर प्रात: 11 बजे से लेकर 1 बजे के बीच में किसी सुनसान जगह में अपने ऊपर से 11 बार उसार कर 11 इंच गहरा गङ्ढा खोदकर उसमें दबा दें। ऐसा 11 बुधवार करें। आपको फायदा देखने को मिलेगा।

Disclaimer : यहां दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न माध्यमों के जरिए बताई गई है। MP Breaking News इनके सटीक होने का दावा नहीं करता।