Sat, Dec 27, 2025

पैरों के ये निशान बनाते हैं व्यक्ति को धनवान, कहीं आपके पैर में भी तो नहीं? आज ही करें चेक

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
पैरों के ये निशान बनाते हैं व्यक्ति को धनवान, कहीं आपके पैर में भी तो नहीं? आज ही करें चेक

Lucky Feet Astrology

Lucky Feet Astrology : शरीर के निशान हमारे जीवन पर काफी ज्यादा गहरा असर डालते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शरीर के कुछ निशानों को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है। सिर से लेकर पांव तक शरीर में ऐसे कई सारे निशान मौजूद होते हैं जो व्यक्ति को धनवान बना देते हैं।

आज हम आपको पैरों की बनावट और उसे पर बने निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। दरअसल ज्योतिषों का मानना है कि पैरों की बनावट और उन पर बने निशान व्यक्ति के भविष्य के बारे में सब कुछ बयां कर देते हैं। इतना ही नहीं वह व्यक्ति को मालामाल बनाने के लिए भी सबसे ज्यादा अच्छे माने जाते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में –

लकी होते हैं पैरों के ये निशान

किसी भी व्यक्ति के पैरों के तलवे पर अगर धनुष, सूर्य, चंद्र ध्वजा, कलश, कमल, पंखा, शंख, गदा, मीन या फिर बाण का निशान हो तो ऐसे लोग धनवान माने जाते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है। वहीं मां लक्ष्मी भी इन्हें बेहद प्रसन्न रहती है।

इसके अलावा अगर आपके पैरों की ऊँगली का शेप अलग है या फिर अंगुलियां दाहिनी ओर झुकी, मुलायम और एक समान है तो भी आप धनवान होते हैं। कहा जाता है कि ऐसे लोगों में ऐश्वर्य की कमी नहीं होती है। ये लोग कही से भी धन कमाना जानते हैं।

वहीं अगर किसी के पैर के तलवे जमीन को छुते हैं तो वो लोग भी भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोगों के पास भी धन की कमी नहीं होती है। वहीं पैतृक संपत्ति के मामले में भी ये लोग लकी साबित होते हैं। खास कर स्त्री सबसे ज्यादा भाग्यशाली मानी जाती है।

जिस भी व्यक्ति के पैर बेहद गुलाबी और लाल होते हैं वो जीवन में काफी ज्यादा सुख भोगते हैं। उनके जीवन में सुख सुविधाओं की कमी नहीं होती है। करियर में भी ये लोग अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। पैसों की भी अवाक् इनके पास होती रहती हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।