MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

जिसकी भी कुंडली में होता है ये एक राजयोग, हो जाते हैं उसके बल्ले-बल्ले, जानें खासियत

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
जिसकी भी कुंडली में होता है ये एक राजयोग, हो जाते हैं उसके बल्ले-बल्ले, जानें खासियत

Mahabhagya Rajyog Benefits : व्यक्ति की कुंडली में ग्रह गोचर और राशि परिवर्तन की वजह से कई राजयोग का निर्माण होता है जो उन्हें शुभ और अशुभ फल की प्राप्ति करवाता है। हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का काफी ज्यादा महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसे योग होते हैं जो जातकों को भाग्यशाली बना देते हैं, तो कुछ ऐसे योग्य है जो उन्हें कंगाल भी कर देते हैं। यह सब राशि परिवर्तन और ग्रह गोचर की वजह से होता है।

आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक ऐसे शुभ राजयोग के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति को अपार सफलता दिलाने के साथ-साथ ऊंचा मुकाम हासिल करवाता है। हर मोड़ पर किस्मत उन जातकों का साथ देती है। जीवन भर कई सारे सुखों की प्राप्ति वह लोग करते हैं। हम बात कर रहे हैं महाभाग्य राजयोग के बारे में। चलिए जानते हैं उस योग की खासियत और अन्य जानकारियां –

Mahabhagya Rajyog क्या है?

ज्योतिष के मुताबिक महाभाग्य योग अन्य राजयोग से सबसे ऊपर माना जाता है। इस योग की वजह से जातक जीवन में सब कुछ हासिल करता है। इसी वजह से इस राजयोग को महाभाग्य योग के नाम से जाना जाता है। आपको बता दे, महाभाग्य योग दो प्रकार का होता है। एक तब बनता है जब कुंडली में लग्न चंद्र और सूर्य सम या विषम राशि में हो और दूसरा तब बनता है जब लग्न चंद्र और सूर्य के पुरुष नक्षत्र और स्त्री नक्षत्रों में हो।

महाभाग्य योग की खासियत 

कुंडली में महा भाग्य योग्य बनता है तो व्यक्ति जीवन में हर सुखों की प्राप्ति करता है। ऐसे लोग बहुत फेमस होते हैं। उनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं होती है। वह इस योग की वजह से अपार धन दौलत कमाते हैं। इनका स्वभाव बेहद उदार होता है। यह राजाओं की तरह जिंदगी व्यतीत करते हैं। उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होती है। इन्हें भाग्यशाली माना जाता है। इनकी उम्र भी लंबी होती है। इनका व्यवहार काफी ज्यादा अच्छा होता है। यह यश की प्राप्ति करते हैं।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।