Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ करोड़ों सनातनियों के लिए एक ऐसा अवसर है जिसका पुण्य लाभ हर कोई लेना चाहता है, कुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, नागा साधुओं से लेकर सामान्य जन तक गंगा स्नान कर स्वयं को भाग्यशाली अनुभव कर रहे हैं, महाकुंभ से जुड़ी बहुत से ख़बरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इसी क्रम में पुलिस कांस्टेबल का छुट्टी को लेकर लिखा गया पत्र भी वायरल हो रहा है।
महाकुंभ में इस बार न्यूज़ चैनलों और अख़बारों के अलावा सोशल मीडिया अधिक प्रभावी है, यू ट्यूबर्स की एक बड़ी संख्या महाकुंभ को कवर कर रही है और प्रचार प्रसार कर रही है जिसके चलतेअखाड़ों से जुड़े साधु सन्यासियों से ज्यादा चर्चा IIT बाबा, माला बेचने वाली मोनालिसा, सुंदर साध्वी के रूप में चर्चित हर्षा रिछारिया की हो रही है, अब एक पुलिस कांस्टेबल का पत्र चर्चा में है।
महाकुंभ स्नान के लिए पुलिस कांस्टेबल में मांगी छुट्टी
ये पत्र राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल का है जिसने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को महाकुंभ स्नान करने के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र सौंपा है, ये पत्र कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे यातायात जिला जयपुर ग्रामीण में पदस्थ कांस्टेबल जयसिंह मुण्ड ने लिखा है।
लिखा- “मुझ प्रार्थी के जीवन काल में पुनः महाकुंभ का योग नहीं बनेगा”
उन्होंने भावुक होकर ASP को लिखा – “महोदय, निवेदन है कि मैं प्रार्थी कांस्टेबल जयसिंह मुण्ड बेल्ट नम्बर 2162 महाकुंभ 2025 (ऐसा संयोग आगामी 144 साल के बाद ही बनता है क्योंकि एक अर्द्धकुंभ 6 साल से अतः दो अर्द्धकुंभ से एक पूर्ण कुंभ बनता है कुल 12 साल से लगता है तथा 12 पुर्णकुंभ से महाकुंभ का संयोग बनता है अर्थात् 12 पुर्णकुंभ का कुल समय होता है 12×12-144 साल, इस प्रकार मुझ प्रार्थी के जीवन काल में पुनः महाकुंभ का योग नहीं बनेगा) का दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025 मौनी अमावस्या के दिन होगा। मौनी अमावस्या का स्नान हर सनातनी के लिए खास माना जाता है।”
मौनी अमावस्या पर करना चाहता है स्नान
पुलिस कांस्टेबल ने लिखा- “धार्मिक मत है कि मौनी अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान करने से व्यक्ति द्वारा जन्म-जन्मांतर में किए गए पाप कट जाते हैं। साथ ही जीवन में अमोध फल की प्राप्ति होती है। श्रीमान मुझ प्रार्थी को मेरे जन्म-जन्मातंर के समस्त पापों को काटने के लिये ऐसा मौक़ा दोबारा नहीं मिलेगा। अतः मुझ प्रार्थी को 03 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।”
ASP ने स्वीकृत किया तीन दिन का अवकाश
खबर है कि छुट्टी का आवेदन मिलने के बाद एएसपी यातायात ( हाईवे) जयपुर ग्रामीण बृज मोहन शर्मा ने कांस्टेबल जयसिंह मुण्ड को तीन दिनों का अवकाश स्वीकृत कर दिया है। उधर ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है और इसमें लिखी बातों को पढ़कर लोग इस बात का अनुभव कर रहे हैं कि सनातन को मानने वालों के लिए महाकुंभ का अवसर कितना पावन और पुण्यकारी है।