हिंदू धर्म में लक्ष्मी जी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। जिन्हें प्रसन्न करने के लिए आए दिन लोग व्रत रखते हैं। कुछ उपायों को अपनाकर धन की देवी मां लक्ष्मी को भी प्रसन्न किया जाता है। इसके लिए जातक तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि आज हम आपको बताएंगे कि महालक्ष्मी व्रत के दिन साधक को कौन से कर्म अवश्य करने चाहिए, जिससे वह उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
मान्यताओं के अनुसार, जो भी भक्त देवी की पूजा विधि विधान पूर्वक करता है, उनके घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके अलावा, उनके जीवन में हमेशा धन की बढ़ोतरी होती है। साथ ही, मान और सम्मान भी बढ़ता है।
तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल महालक्ष्मी का व्रत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी 30 अगस्त को रात 10:46 पर होगा, जिसका समापन अगले दिन यानी 1 सितंबर को 12:57 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार 31 अगस्त को महालक्ष्मी व्रत रखा जाएगा।
16 दिनों तक चलेगा व्रत
बता दें कि हिंदू धर्म में महालक्ष्मी का व्रत 16 दिनों तक चलता है। जो कि शुक्ल अष्टमी से शुरू होकर आश्विन कृष्ण अष्टमी को समाप्त होता है। तिथि के आधार पर यह 16 या 15 दिन का हो सकता है। इस बार की बात करें तो यह 15 दिनों का है। ऐसे में 15 दिनों तक व्रत रखा जाएगा। जिसकी शुरुआत 31 अगस्त को होगी, जिसका समापन 14 सितंबर को व्रत पारण के साथ किया जाएगा।
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो इस बार महालक्ष्मी व्रत के दिन भद्रा लगेगी। जो कि सुबह 5:59 पर शुरू होगी और यह 11:54 तक रहेगी। स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होता है। ऐसे में आप इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ कार्य कर सकते हैं। बता दें कि इस व्रत को करने से धन और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
करें ये उपाय
- जातक को इस दिन माता लक्ष्मी को खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए। इसके बाद उसे खीर को 16 कन्याओं में बांट देना चाहिए। इस उपाय को करने से देवी बहुत जल्दी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्त पर आशीर्वाद बनाए रखती हैं।
- इसके अलावा, रात में चंद्रमा को दूर से अर्घ्य दें। इस दौरान आप मंत्र का भी जप कर सकते हैं।
- देवी लक्ष्मी की कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए, उन्हें चांदी के सिक्के और कौड़ियां अर्पित करें। इन्हें आप लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख सकते हैं। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)





