Sat, Dec 27, 2025

महाशिवरात्रि 2025: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम, हर इच्छा होगी पूरी

Written by:Bhawna Choubey
Published:
महाशिवरात्रि 2025 (Mahashivratri 2025) पर भोलेनाथ की कृपा पाने का शुभ अवसर है. कहा जाता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और हर मनोकामना पूरी करते हैं.
महाशिवरात्रि 2025: भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये काम, हर इच्छा होगी पूरी

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, यह दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. इस दिन को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के रूप में मनाया जाता है. हर साल देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर शहर, हर गाँव की गली-मोहल्ले में मौजूद शिव मंदिरों को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जाता है, इतना ही नहीं महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाता है, साथ ही साथ कई जगहों पर भंडारे का आयोजन भी होता है.

महाशिवरात्रि के दिन भक्तजन भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए न सिर्फ़ विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं बल्कि व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा ऐसा भी कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन कुछ ख़ास उपाय करने से भगवान शिव की कृपा हमेशा बनी रहती है, लंबे समय के रुके हुए काम बनने लगते हैं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.

साल 2025 में कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि? (Mahashivratri 2025)

आपको बता दें कि साल 2025 में महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फ़रवरी को मनाया जाएगा, हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ती है. इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो कहीं न कहीं इस दिन को और भी ज़्यादा ख़ास बना रहा है. आपको बता दें, 26 फ़रवरी 2025 को श्रवण नक्षत्र का संयोग रहेगा, जो सुबह से शाम 5 बजकर 8 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा श्रेणी बुध और सूर्य तीनों ग्रह कुंभ राशि में रहेंगे. जिस वजह से बुधादित्य योग और त्रिग्रही योग का निर्माण होगा.

महाशिवरात्रि पर करें ये विशेष उपाय

धन पाने के लिए

महाशिवरात्रि के दिन शाम के समय शिव मंदिर में एक दीपक जलाएं, ध्यान रखें कि दीपक को पूरी रात जलते देना है. माना जाता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन से धन संबंधी समस्या दूर हो जाती है, आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है और धन लाभ के योग बनते हैं.

संतान सुख की प्राप्ति के लिए

इसके अलावा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह नहाने के बाद आटे की मदद से कम से कम 11 शिवलिंग बनाना चाहिए, फिर शिवलिंग का 11 बार जल अभिषेक करना चाहिए. माना जाता है कि इस उपाय को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है, जो भी दंपत्ति लंबे समय से संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पा रहे हैं, उनको यह उपाय ज़रूर करना चाहिए.

परेशानी दूर करने के लिए

नंदी को भगवान शिव का वाहन माना जाता है, महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नंदी को हरा चारा खिलाना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में ख़ुशहाली आती है साथ ही साथ तमाम परेशानियाँ भी दूर हो जाती है. अगर आप लंबे समय से किसी परेशानी को लेकर जूझ रहे हैं तो महाशिवरात्रि के दिन यह उपाय ज़रूर करें.

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।