Baby Name: हर माता-पिता के लिए उनकी संतान से बढ़कर जीवन में कुछ नहीं होता। अपनी संतान के पालन पोषण में वह अपना सब कुछ लुटाने को तैयार हो जाते हैं। वही सोचते हैं कि उनके बच्चे को बेहतर भविष्य मिलना चाहिए ताकि वह काबिल इंसान बन सके। इसके लिए बचपन से ही बच्चों की हर जरूरत को पूरा किया जाता है और उनमें अच्छे गुण विकसित करने की कोशिश की जाती है।
किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर उसके नाम का बहुत गहरा असर होता है। हम सभी ने सुना है जैसा नाम वैसा काम और बहुत हद तक यह बात सही भी है। अगर आपके घर में नन्हा मेहमान आया है तो जाहिर सी बात है आप उसके लिए कोई ना कोई प्यारा नाम ढूंढ रहे होंगे। घर में आए नन्हे मेहमान को हर कोई प्यार से कुछ ना कुछ बुलाता है लेकिन जब नामकरण की बारी आती है तो सभी अर्थपूर्ण नाम की तलाश करते हैं। अगर आप अपने बच्चों को पवित्र और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं तो आज हम आपको महाकुंभ और गंगा मैया से जुड़े कुछ नाम बताते हैं।
बच्चों के नाम (Baby Name)
प्रयाग
यह बहुत ही सुंदर नाम है जो बेटे के लिए बेस्ट रहेगा। जहां नदियों का संगम होता है, उस स्थान को यही कहा जाता है।
कुंभ
यह सुंदर नाम है जो आप अपने बेटे को दे सकते हैं। कुंभ का अर्थ घड़ा और कलश होता है। गर्भ, मानव शरीर और उदारता भी इसके सुंदर अर्थ हैं।
त्रिवेणी
यह बहुत ही प्यारा नाम रहेगा जो आप अपनी बच्ची को दे सकते हैं। तीन नदियों के संगम को त्रिवेणी कहा जाता है। जहां तीन महत्वपूर्ण वस्तुएं एक साथ होती है, वो त्रिवेणी कहलाता है।
गंगिका
यह बहुत ही खूबसूरत नाम है जो गंगा नदी से जुड़ा हुआ है। इस नाम का अर्थ पवित्रता और उर्वरता होता है।
संगम
यह बहुत ही खूबसूरत नाम है, जो आप अपने बेटे को दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ मिलन और मिलाप होता है।
जीविका
यह बहुत ही सुंदर नाम है जो आप अपनी बच्ची को दे सकते हैं। जीविका यानी भरण पोषण और जीवन का स्रोत होता है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।