MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

2024 में इस नामाक्षर के जातक को मिलेगी अपार खुशियां, होगा धन लाभ, जानें भविष्य

Written by:Ayushi Jain
2024 में इस नामाक्षर के जातक को मिलेगी अपार खुशियां, होगा धन लाभ, जानें भविष्य

Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र और वैदिक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। दोनों ही शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें जातकों के जीवन के बारे में हर राज खोल दिए जाते हैं। वहीं नाम ज्योतिष में भी नाम के पहले अक्षर से ही जातक के जीवन से जुड़ी हर बात जैसे उनका स्वभाव, करियर, लव लाइफ, अफेयर, पर्सनालिटी आदि के बारे में सब कुछ बता दिया जाता है। हिंदू धर्म में नामकरण संस्कार का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है।

नाम हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इसी वजह से जन्म के वक्त व्यक्ति का नाम उसकी कुंडली को देख कर ही रखा जाता है। अगर किसी जातक के पास नाम उसकी कुंडली नहीं है और वह अपने जीवन से जुड़ी कोई बात जानना चाहता है या फिर करियर और लव लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में जानना चाहता है तो वह ज्योतिष की मदद से अपने नाम के पहले अक्षर से सब कुछ जान सकता है।

आज हम आपको एक ऐसे अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें साल 2024 में अपार धन और खुशियां मिलने वाली है। बीते तीन साल के मुकाबले ये साल उन्हें लिए खुशियों भरा व्यतीत होने वाला है। करियर, लव लाइफ, परिवार, समाज आदि हर जगह उन्हें लाभ मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने के चांसेज़ भी ज्यादा है। चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में –

Name Astrology : ये है वो नामाक्षर

अक्षर A

इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातकों का साल 2024 बेहद ही ख़ुशी से व्यतीत होने वाला है। इनकी कुंडली के सभी ग्रह इनके जीवन को खुशहाल बनाने में मदद करेंगे। बीते 3 सालों में जो भी परेशानी इस अक्षर के जातकों ने देखी है उनका यह साल बेहद अच्छा बीतने वाला है। उन्हें धन से लेकर जीवन में अन्य चीजों में लाभ होने वाला है। परिवार, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरी के क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

प्रमोशन मिलने के चांसेज़ रहेंगे। जिस कर के लिए लंबे समय से रुके हुए हैं वो कार्य पूरा होगा। बाहर घूमने जाने का प्लान बन सकता है। ये साल आप आधे से ज्यादा वक्त बाहर ही घूमेंगे। कभी बिजनेस की वजह से तो कभी पर्सनल लाइफ की वजह से। शादी के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। कुल मिला कर साल 2024 अक्षर अ के जातकों के लिए लकी साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।