Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र और वैदिक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। दोनों ही शास्त्र एक ऐसी विधा है जिसमें जातकों के जीवन के बारे में हर राज खोल दिए जाते हैं। वहीं नाम ज्योतिष में भी नाम के पहले अक्षर से ही जातक के जीवन से जुड़ी हर बात जैसे उनका स्वभाव, करियर, लव लाइफ, अफेयर, पर्सनालिटी आदि के बारे में सब कुछ बता दिया जाता है। हिंदू धर्म में नामकरण संस्कार का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है।
नाम हर व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। नाम से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इसी वजह से जन्म के वक्त व्यक्ति का नाम उसकी कुंडली को देख कर ही रखा जाता है। अगर किसी जातक के पास नाम उसकी कुंडली नहीं है और वह अपने जीवन से जुड़ी कोई बात जानना चाहता है या फिर करियर और लव लाइफ से जुड़ी बातों के बारे में जानना चाहता है तो वह ज्योतिष की मदद से अपने नाम के पहले अक्षर से सब कुछ जान सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे नामाक्षर के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका गुस्सा बेहद ख़राब होता है। ये कई बातों को अपने मन में रखना पसंद करते हैं लेकिन जब उनके दिमाग से वो बातें ऊपर चली जाती है तो ये खतरनाक रूप ले लेते हैं जिसकी वजह से ये क्या करेंगे उसके बारे में भी नहीं सोचते हैं। इनकी याददाश्त काफी मजबूत होती है। चलिए जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में –
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
अक्षर N-Y
इन अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातकों को बेहद खतरनाक माना जाता है। इन लोगों के स्वभाव के बारे में जान पाना भी थोड़ा मुश्किल होता है। हर कोई इनके बारे में गहराई से नहीं जान पता है, जो जान लेता है वह उनके स्वभाव क्या भविष्य और सब चीज के बारे में अच्छे से पता लगा लेता है। यह लोग बाहर से दिखने में भले ही कितने भी अच्छे हो लेकिन अंदर उनके क्या चल रहा है इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा पता है। उनके मन में क्या चल रहा है यह घर वाले भी पता नहीं लगा पाते हैं। कभी-कभी घर वालों के लिए यह खतरनाक साबित हो जाते हैं।
इनके साथ जो भी बुरी चीज घटित होती है यह उसे अच्छे से याद रखते हैं। इनकी याददाश्त काफी मजबूत होती है। यह अपने साथ हुए बुरे का बदला जरूर लेते हैं। इन लोगों को अपने लिमिट में रहना नहीं आता है। यह सामने वाले पर कब हावी हो जाए इन्हें खुद पता नहीं चलता। यह मन के तो बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन इनका गुस्सा काफी ज्यादा खराब होता है जिस वजह से यह दूसरों के लिए हानिकारक बन जाते हैं। उनके बुरे बर्ताव की वजह से इन्हें कई बार अकेला भी रहना पड़ता है। इनका पार्टनर भी इन्हें धोखा दे जाता है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।