Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र की तरह नाम शास्त्र का भी काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। नाम शास्त्र भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से ही उनके जीवन से जुड़ी कई बातों का खुलासा कर देते हैं। दरअसल नाम हर लड़का और लड़की के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। नाम का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर काफी ज्यादा देखने को मिलता है। नाम का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव पर भी पड़ता है। नाम से ही व्यक्ति के गुणों के बारे में जाना जा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र में भी इसका काफी ज्यादा महत्व माना गया है। अगर किसी व्यक्ति के पास उसकी कुंडली नहीं है और वह अपने जीवन से जुड़ी कई बातों के बारे में जानना चाहता है तो वह अपने नाम के पहले अक्षर से ही सब कुछ जान सकता है।
जी हां नाम के पहले अक्षर से ज्योतिष भी व्यक्ति के जीवन,व्यक्तित्व, स्वभाव कैरियर और भविष्य के बारे में सब कुछ बता देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नामाक्षर के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत गुणी माने जाते हैं। इन जातकों को भाग्यशाली माना जाता है। यह लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं, चलिए जानते हैं उनके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में उनके नाम के पहले अक्षर से सब कुछ।
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
द अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक घर-परिवार के लिए बहुत भाग्यवान माने जाते हैं। इतना ही नहीं, ये दिल की बहुत साफ होते है इनके मन में जो होता है ये वो साफ मुंह पर बोल देते हैं। इन जातकों के के जीवन में पैसों की तंगी नहीं रहती है। ये लोग मेहनत के दम पर ही जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं।
व अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक सुख चैन के मामले में ये बहुत भाग्यशाली होते है। ये जातक किसी भी काम को बहुत ही लगन और मन के साथ करते हैं। इनका भविष्य काफी उज्जवल होता है। ये अपने कार्यों में उत्कृष्ठ होते हैं। इनके पास धन की कमी नहीं होती है। ये अपना जीवन आलीशान तरीके से गुजरते हैं।
न अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोग इन्हें संगीत और कला में खास रुचि रखते हैं। इस लोग परिवार में भी खूब मान सम्मान हासिल करते हैं। इन जातकों का जीवन काफी सुलझा हुआ होता है। ये हर कार्य में सबसे आगे होते हैं। हालांकि कई बार इन्हें मुसीबतें झेलनी पड़ती है लेकिन बाद में ये उसे जीत कर आगे बढ़ जाते हैं। इनके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।