Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे नाम के अक्षर बताए गए हैं, जिससे शुरू होने वाले नाम के जातक छोटी-छोटी बातों पर बहुत ज्यादा ओवर रिएक्ट करने में माहिर होते हैं। उनके अंदर गुस्सा भी कूट-कूट कर भरा होता है। यह लोग अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते हैं जल्द ही उत्तेजित हो जाते हैं।
दरअसल, नाम का पहला अक्षर ज्योतिष शास्त्र में सबसे ज्यादा महत्वूर्ण माना जाता है। सिर्फ एक अक्षर से ही व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई सारी बातों के बारे में पता लगाया जा सकता है जैसे स्वभाव, व्यक्तित्व, भविष्य आदि। नाम तो वैसे भी हर व्यक्ति की पहचान होता है।
नाम से ही व्यक्ति अपने जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर पाता है इतना ही नहीं व्यक्ति के नाम से ही उसे घर वालों की भी पहचान होती है और समाज में भी उसका वर्चस्प होता है। अगर किसी व्यक्ति का नाम ना हो तो कोई उसे पहचान भी नहीं पाए और ना ही उसके बारे में कुछ पता लगाया जा सकता है।
आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षर के जातकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद गुस्सैल होते हैं। उन जातकों में शांति नाम की चीज़ नहीं होती है। वह जरा सी बात पर ओवर रिएक्ट करने लग जाते हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में सब कुछ –
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
P अक्षर
इस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक बेहद गुस्सैल माने जाते हैं। इन लोगों में घुसा कूट-कूट कर भरा होता है वैसे तो स्वभाव से यह भावुक और बुद्धि से तेज होते हैं। लेकिन अगर उनके मन में एक बार शक बैठ जाए तो यह उसका सच जानने के लिए किसी भी हाथ को पार कर देते हैं। इतना ही नहीं यह लोग जरा जरा सी बात पर ओवर रिएक्ट करना शुरू कर देते हैं।
इन्हें बातों का बतंगड़ बनाना बहुत अच्छे से आता है। यह लड़ने में माहिर होते हैं। इन्हें घूमने फिरने का काफी ज्यादा शौक होता है। यह पैसा खर्च करने में भी जरा नहीं सोचते इन्हें जिस चीज का शौक होता है। उसके लिए यह पैसा खर्च कर ही देते हैं। खाने पीने के भी यह बेहद शौकीन होते हैं। इन लोगों को दूसरों से रिश्ता रखना ज्यादा पसंद नहीं होता है।
इनकी दोस्ती यारी भी बेहद कम होती है यह लोग जिसको दोस्त बनाते हैं। उस सच्चे दिल से दोस्ती निभाते हैं। लेकिन कई बार उनकी गद्दारी इनकी दोस्ती खत्म कर देती है और इन्हें जरा सा भी फर्क नहीं पड़ता है। प्यार के मामले में यह अनलकी रहते हैं यह जिससे प्यार करते हैं। वह उन्हें हासिल नहीं हो पता है चाहे फिर यह उसके लिए किसी भी हद तक चल जाए।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।