Fri, Dec 26, 2025

अपने पार्टनर से बेहपनाह प्यार करते हैं इस नामाक्षर के जातक, होते हैं दीवाने, जानें स्वभाव

Written by:Ayushi Jain
Published:
अपने पार्टनर से बेहपनाह प्यार करते हैं इस नामाक्षर के जातक, होते हैं दीवाने, जानें स्वभाव

Name Astrology : ज्योतिष शास्त्र में कुंडली के साथ व्यक्ति के नाम का भी बहुत महत्व माना जाता है। जिस तरह कुंडली की मदद से व्यक्ति के बारे में सब कुछ पता लगाया जा सकता है उसी तरह नाम के पहले अक्षर से भी व्यक्ति के बारे में सब कुछ खुलासा कर दिया जाता है। ये उन लोगों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है जिनके पास अपनी कुंडली मौजूद नहीं होती है। नाम का वैसे तो हर व्यक्ति के जीवन में काफी ज्यादा महत्व होता है।

नाम से ही इंसान की पहचान होती है। नाम हमारे जीवन का सबसे खास हिस्सा माना जाता है। आज हम आपको एक ऐसे नामाक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे शुरू होने वाले नाम के जातक अपने जीवनसाथी से बेपनाह प्यार करते हैं। वह उसके लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाते हैं। अगर उन्हें धोखा मिल जाए तो ये पूरी तरह से टूट जाते हैं इन्हें संभालना मुश्किल हो जाता है। चलिए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ –

Name Astrology : ये है वो नामाक्षर

M अक्षर

इस अक्षर के जातक का स्वभाव दयालु और हंसमुख होता है। ये अपने जीवन में कड़ी मेहनत के दम पर अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। धन प्राप्ति के लिए इन्हें शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन बाद का जीवन ये आलीशान तरीके से गुजारते हैं। इन जातकों को सच्चा आशिक माना जाता है। ये लोग जिससे भी प्यार करते हैं उसके लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इन्हें जीवन में सच्चा प्यार हासिल नहीं होता है इस वजह से ये टूट भी जाते हैं।

ये अपने जीवन साथ से बेपनाह प्यार करते हैं। लेकिन इनका जीवनसाथी इन्हें धोका दे देते हैं जिसकी वजह से ये टूट जाते हैं हालांकि उसके बाद भी ये उनसे प्यार करना कम नहीं करते हैं। इनके मन में उनके प्रति गुस्सा नहीं होता है। ये मरते दम तक उसे पाने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते हैं। इनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है।

ये लोग सभी की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं लेकिन जब इनकी बारी आती है तो सब पीछे हट जाते हैं। इन जातकों को हंसमुख माना जाता है। ये दूसरों को भी खूब हँसतें हैं। इन्हें जीवन को आलीशान तरीके से जीना पसंद होता है। ये लोग खुद की ख़ुशी के साथ ही दूसरों की ख़ुशी के लिए भी बहुत सोचते हैं।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।