नीम करोली बाबा की 3 बातें आर्थिक तंगी से दिलाएगी छुटकारा, मिलेगी मानसिक शांति

आध्यात्मिक संत नीम करोली बाबा ने अपने भक्तों को बहुत सी सीख दी है। भगवान की सेवा और भक्ति करने के अलावा उन्होंने कुछ ऐसे नियम भी बताए हैं, जिन्हें अपनाकर जीवन सार्थक बनाया जा सकता है।

नीम करोली बाबा 20वीं शताब्दी के एक ऐसे संत हैं। जिन्होंने अपने वचनों से भक्तों की जिंदगी को बदलने का काम किया है। उनकी भक्ति, करुणा, सेवा भाव आज भी लोगों को प्रेरित करता है। बाबा हनुमान जी के अनन्य भक्त थे और उन्होंने अपने भक्तों को भी हनुमान जी की सेवा का मार्ग दिखाया।

उन्हें एक आध्यात्मिक संत के तौर पर पहचाना जाता है। नीम करोली बाबा ने भगवान हनुमान में अपनी इतनी श्रद्धा और आस्था लगे कि लोग उन्हें बजरंगबली का जीवन का रूप कहने लगे थे। बाबा ने कुछ ऐसे उपदेश भी दिए हैं जो व्यक्ति को मानसिक बल देने का काम करते हैं। आज हम आपको उन्हीं के बताए गए ऐसे ही कुछ उपदेश बताते हैं जो आर्थिक परेशानी के साथ जीवन की सारी समस्याओं को दूर करने में आपका काम आएंगे।

नीम करोली बाबा की सीख

जरूरतों को करें कम

आजकल हर व्यक्ति सुख सुविधाओं से भरपूर जिंदगी जीना चाहता है। उसे लगता है कि उसके और उसके परिवार के पास वह सारी चीजे होनी चाहिए जो वह दूसरों के पास देखते हैं। अगर आप आर्थिक परेशानी में चल रहे हैं फिर भी आपकी यही इच्छा है तो आपको अपनी जरूरत को कम करने की कोशिश करनी चाहिए। जो व्यक्ति फिजूल के खर्चे पर लगाम लगता है और पैसे कमाने के नए तरीके सोचता है। वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकता है।

नजर से बचाएं आमदनी

अक्सर ऐसा होता है कि हम जो कमाते हैं जैसे कमाते हैं उसका जिक्र लोगों के सामने करने लगते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे हमारे सारे काम बिगड़ने लगते हैं और स्थिति खराब हो जाती है। अगर आप अपनी सुख समृद्धि को बनाए रखना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि अपनी कमाई कभी भी किसी के सामने जाहिर न करें। ऐसा करने से नकारात्मकता हमेशा के लिए दूर रहेगी। वही जब आर्थिक संकट आ रहा है तो ध्यान का सहारा लेना भी बहुत जरूरी होता है।

सुख दुख है जीवन का हिस्सा

नीम करोली बाबा कहते हैं कि सुख और दुख जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अगर दुख आ रहा है तो शांति रखें क्योंकि सुख भी आएगा। आर्थिक परेशानी खड़ी हो रही है तो धैर्य और संयम से काम लेने की जरूरत है। आपकी जो स्थिति है उसके बारे में कभी दूसरों के सामने जिक्र ना करें। ऐसा करने से सामने शांत बना लेकिन पीठ पीछे लोग आपका मजाक बना सकते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News