नीम करोली बाबा एक ऐसे महान संत हैं, जिन्होंने व्यक्ति को उसके जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव से किस तरह निपटना है। इस बात की सीख अपने उपदेशों में दी है। व्यक्ति के साथ कई बार ऐसा होता है कि वह चारों तरफ से परेशानी में घिर जाता है और यह उम्मीद भी छोड़ देता है कि कुछ अच्छा होगा। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा भी होता है जो हमें सब कुछ ठीक होने का संकेत देता है।
हमारे आसपास कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर हम इन पर ध्यान दें तो यह जान सकते हैं कि हमारा बेहतरीन वक्त शुरू होने वाला है। चलिए जान लेते हैं कि बाबा ने कौन से संकेत बताए हैं जो गोल्डन पीरियड शुरू होने से पहले हमें दिखाई देते हैं।

कैंची धाम का बुलावा
कठिन समय में अगर आपके भीतर यह इच्छा जागे की आपको कैंची धाम जाना चाहिए तो इसे बाबा का बुलावा मानकर स्वीकार करें। यह संकेत है कि अच्छा वक्त शुरू होने वाला है और स्वयं बाबा ने आशीर्वाद देने के लिए आपको बुलाया है। अपनी पूरी ताकत समेटकर कर दर्शन के लिए जरूर पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लें।
साधु संत नजर आना
अगर आपको अचानक ही साधु संतों के दर्शन हो रहे हैं तो समझ लीजिए की जीवन की कठिनाइयां खत्म होने वाली है। धीरे-धीरे तरक्की के योग निर्मित होंगे और आपको वह मिलने लगेगा इसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। नीम करोली बाबा के मुताबिक ये गुड लक का संकेत है जो साधु संतु के रूप में ईश्वर हमारे सामने आकर देते हैं।
भक्ति के दौरान आंसू
आप में से बहुत से लोगों के साथ कभी ना कभी ऐसा जरूर हुआ होगा जब भगवान के दर्शन करते समय आंखों से आंसू आए होंगे। यह संकेत है कि ईश्वर कृपा बरसाने वाले हैं और समस्याएं खत्म होने वाली है। हर उस काम में सफलता मिलेगी जिसे आप करने के बारे में सोच रहे हैं। यह संकेत हमें बताता है कि अब हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा।
गौ माता के दर्शन
अगर आपको घर के दरवाजे पर बार-बार गौ माता के दर्शन हो रहे हैं तो समझ लीजिए कि सौभाग्य आपके द्वारा खुद चलकर आ रहा है। आपको केवल उन्हें लाड़ प्यार से घी से चुपड़ी हुई रोटी गुड़ के साथ खिलानी होगी। गौ माता के चरण स्पर्श करें और उनका आशीर्वाद लें। ऐसा करने से अशुभ ग्रहों के प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
पूर्वजों का दिखना
अगर आपको सपने में पूर्वजों के दर्शन हो रहे हैं तो यह बुरे दिनों के खत्म होने का संकेत है। यह हमें बताता है कि अच्छे दिनों की शुरुआत होने वाली है। जीवन में जो भी कष्ट है वह खत्म होंगे और नई शुरुआत होगी। पूर्वज हमें सफल होने का आशीर्वाद देते हैं।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।