Fri, Dec 26, 2025

मां लक्ष्मी की पाना चाहते हैं कृपा, नए साल के पहले दिन करें ये आसान उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
नए साल पर माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इस एक नियम का पालन करना होगा, जिससे सालों भर घर में धन दौलत भारी रहेगी।
मां लक्ष्मी की पाना चाहते हैं कृपा, नए साल के पहले दिन करें ये आसान उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि

New Year 2025 : लगभग 15 दिनों बाद नया साल आने वाला है। इसके लिए अभी से ही तरह-तरह की तैयारी शुरू हो गई है। कुछ लोग नए साल पर पार्टी करते हैं, तो कुछ लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। कुछ लोग न्यू ईयर ट्रैवल डेस्टिनेशन ढूंढते हैं, तो कुछ लोग घर की साफ सफाई भी करते हैं। साल के पहले दिन खुशियां बांटने पर सालों भर रिश्तों में खुशियां बनी रहती है, इसलिए लोग नए साल पर सारे गिले-सिकवे भूलकर एक-दूसरे को बधाईंयां देते हैं।

वहीं, जिन लोगों को भगवान में गहरी आस्था होती है वह पर्व-त्योहार या नए साल के अवसर पर नई-नई चीजें घर लेकर आते हैं। इसके अलावा, मंदिर जाकर पूजा-पाठ भी करते हैं।

पूरे साल होगी धन की वर्षा

अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं, तो सबसे पहले ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ नियमों को जरूर जान लें। जिनका पालन करने से सालों भर धन की वर्षा होगी। मां देवी की कृपा से आर्थिक तंगी नहीं आएगी। बता दें कि माता लक्ष्मी की पूजा से व्यक्ति के सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। उन्हें धन की देवी कहा जाता है, जो अपने भक्तों से खुश होकर बेशुमार दौलत का वरदान देती हैं।

श्री सुक्तम पाठ

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, नए साल पर माता लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ श्री सुक्तम का पाठ करें। यह एक वैदिक स्तोत्र है। आप नए साल पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करने के बाद भी इस स्तोत्रों का पाठ कर सकते हैं।

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

इस पाठ को करना बेहद शुभ माना जाता है। इसमें ऋग्वेद का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा श्री सुक्तम का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसमें महात्मय सहित 16 ऋचनाएं मानी गई है। इसमें बहुत सारे श्लोक दिए गए हैं, जिसे पढ़ने से धन, वैभव, सुख-समृद्धि और शांति प्राप्त होती है। देवी लक्ष्मी के आवाहन और उनके आशीर्वाद के लिए यह पाठ को अत्यंत शुभ माना जाता है, इसलिए नए साल के अवसर पर आप भी इस पाठ को करना ना भूलें।

(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)