Mangalwar Upay : मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। भक्त सच्चे मन से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन का काफी ज्यादा महत्व माना गया है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी इस दिन को काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। इतना ही नहीं ज्योतिषों द्वारा माना जाता है कि अगर मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाते हैं तो ऐसा करने से जीवन के कई सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
अगर आप भी अपने जीवन से परेशान हो चुके हैं आपको बार-बार आर्थिक तंगी हो रही है या आपका मंगल ग्रह कमजोर है और आप काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना अपने जीवन में कर रहे हैं तो आप भी मंगलवार के दिन पान का बीड़ा चढ़ा कर सभी कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको हनुमान जी को पान का बीड़ा क्यों चढ़ाया जाता है और इसके क्या लाभ है उसके बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं ज्योतिष इसको लेकर क्या कहते है-
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के फायदे
कहा जाता है कि अगर मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाया जाए तो वह इससे प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी कोई मनोकामना है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी से मांग सकते हैं और उन्हें पान का बीड़ा चढ़ा सकते हैं। ऐसा करने से हर मनोकामना पूर्ण होगी।
अगर आपको किसी चीज का डर हमेशा लगता है या आप किसी चीज को लेकर अक्सर भयभीत होते हैं तो इससे बचने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से डर का साया दूर होगा और कभी भी मन में डर नहीं बैठेगा।
ज्योतिषों का मानना है कि अगर जीवन में परेशानियां आ रही है तो उसे दूर करने के लिए भी कई लोगों को मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने से जीवन खुशहाल भी बना रहता है और जीवन की परेशानियां भी दूर होती है। साथ ही सुकून भी मिलता है।
अगर किसी को सुखों की प्राप्ति नहीं हो रही है और वह इसके लिए कई तरह के उपाय करता है ताकि जीवन खुशहाल बना रहे, लेकिन फायदा नहीं मिलता है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी। वहीं आपके मन में जो इच्छा होगी वह भी पूर्ण होगी।
अगर कोई व्यक्ति धन की समस्या से परेशान है और इसके लिए कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है तो हनुमान जी को मंगलवार के दिन पान का बेड़ा उसे अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से घर के अंदर बरकत बनी शुरू हो जाती है। साथ ही धन से जुड़े समस्या भी दूर होती है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।