किचन हर घर का सबसे अहम हिस्सा होता है, जहां से सेहत और समृद्धि दोनों जुड़ी होती हैं। लेकिन अक्सर महिलाएं एक छोटी सी गलती कर बैठती हैं, किचन में खुला डस्टबिन रखना। सुनने में ये मामूली लग सकता है, लेकिन वास्तु शास्त्र और स्वास्थ्य दोनों ही नजरिए से इसका असर गहरा होता है।
सोचिए, जहां रोजाना खाना पकता है, वही पर अगर कचरा खुले में पड़ा रहे तो कैसी ऊर्जा बनेगी? न सिर्फ बदबू और गंदगी फैलेगी बल्कि नेगेटिव वाइब्स भी बढ़ेंगी। यही कारण है कि विशेषज्ञ मानते हैं कि किचन में ओपन डस्टबिन घर की तरक्की और सुख-शांति में बाधा डाल सकता है।
किचन में डस्टबिन रखने का महत्व और वास्तु दृष्टिकोण
वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन सिर्फ खाना पकाने की जगह नहीं है, बल्कि यह घर की “एनर्जी सेंटर” होती है। यहां पर पॉजिटिव और नेगेटिव एनर्जी का सीधा प्रभाव पूरे परिवार की सेहत और भाग्य पर पड़ता है।
1. ओपन डस्टबिन से आती है नेगेटिव एनर्जी
किचन में रखे खुले डस्टबिन से लगातार गंदगी और बदबू फैलती है। वास्तु मानता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसका असर परिवार के सदस्यों की सोच और व्यवहार पर भी पड़ सकता है। यही कारण है कि एक्सपर्ट्स डस्टबिन को हमेशा ढककर रखने की सलाह देते हैं।
2. सेहत पर पड़ता है बुरा असर
ओपन डस्टबिन में पड़े कचरे से कीटाणु, मच्छर और मक्खियां तेजी से पनपते हैं। ये सीधे खाने-पीने की चीज़ों तक पहुंच सकते हैं, जिससे बीमारियां बढ़ सकती हैं। खासकर डेंगू, टाइफॉयड और फूड पॉयजनिंग का खतरा ज्यादा होता है। अगर आप परिवार की हेल्थ को लेकर सचेत हैं, तो डस्टबिन ढककर रखना बेहद जरूरी है।
3. धन और तरक्की पर रोक
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, किचन में गंदगी रहना या खुला डस्टबिन रखना आर्थिक प्रगति में बाधा डालता है। ये घर में दरिद्रता का संकेत माना जाता है। कहा जाता है कि ऐसे घरों में धन टिकता नहीं और अक्सर आर्थिक संकट बना रहता है।
सही दिशा और तरीके से रखें डस्टबिन
1. डस्टबिन की सही दिशा
वास्तु के अनुसार, डस्टबिन हमेशा दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है। कभी भी किचन के ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व में डस्टबिन न रखें। ऐसा करने से घर में मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान हो सकता है।
2. ढककर रखें डस्टबिन
कभी भी ओपन डस्टबिन न रखें। हमेशा ऐसे डस्टबिन का इस्तेमाल करें जिसमें ढक्कन हो। इससे गंदगी और बदबू बाहर नहीं आती और घर का वातावरण शुद्ध बना रहता है।
3. रोजाना सफाई करें
डस्टबिन को ज्यादा देर तक भरा हुआ न रखें। रोजाना कचरा बाहर निकालना और डस्टबिन को धोकर साफ करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करेंगे, तो नेगेटिव एनर्जी और कीटाणु तेजी से फैल सकते हैं।





