Osho ने बताया धन कमाने का सही तरीका, जानें कैसे व्यक्ति बन सकता है धनवान

पैसा एक ऐसी चीज है, जिसके बिना जीवन की कल्पना नामुमकिन है। हमारा हर काम पैसों से ही होता है या ये कहे कि ये जीवन चलाने का सबसे मुख्य जरिया है। चलिए ओशो से धन कमाने के सही तरीके जान लेते हैं।

धन कमाने की चाहत हर व्यक्ति की होती है। सभी सुख समृद्धि और खुशहाली से भरा हुआ जीवन जीना चाहते हैं। जिसके लिए धन की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। धनवान बनने के लिए हम मेहनत तो करते हैं। लेकिन अगर आध्यात्मिक ज्ञान का सहारा ले लिया जाए, तो हम अपनी मनोकामनाओं को जल्दी पूरा कर सकते हैं। इसके लिए मशहूर दर्शनशास्त्री और आध्यात्मिक गुरु के रूप में प्रसिद्ध ओशो के सिद्धांत बहुत कारगर साबित हो सकते हैं।

ओशो ने व्यक्ति को जीवन से जुड़े ऐसे पहलुओं से रूबरू कराने का काम किया है। जिन्हें अगर समझ लिया जाए तो संतुलित और खुशहाल जीवन जिया जा सकता है। ओशो का कहना है कि जो व्यक्ति पैसा कमाने के लिए कोशिश नहीं करता उसका जीवन निरर्थक हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि धन ही है, जो जीवन को चलाने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है।

ओशो ने बताए धन कमाने के तरीके (Osho)

ओशो के कहे गए वचनों के मुताबिक धन किसी भी व्यक्ति के जीवन में सब कुछ नहीं हो सकता लेकिन व्यक्ति अपने जीवन में जो भी प्राप्त करना चाहता है, उसकी वजह जरुर बन सकता है। उन्होंने सही ढंग से धन कमाने के तरीके भी बताएं हैं।

लक्ष्य करें निर्धारित

ओशो कहते हैं कि अगर आपको धन कमाना है तो उसके लिए लक्ष्य तय करना जरूरी होता है। जो व्यक्ति अपने जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करने का उद्देश्य लेकर चलता है। वह सफल भी होता है और धन भी खूब कमाता है।

ना करें धन की निंदा

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो धन की निंदा करते हैं या फिर इसे फिजूल बताते हैं। ओशो के मुताबिक हम धन को कितना ही फिजूल क्यों ना बोल दें, कितना भी यह सोच लें कि धन जरूरी नहीं होता लेकिन इसके बिना जीवन का यापन कर पाना मुश्किल है। यही कारण है कि धन की निंदा नहीं करनी चाहिए। जो व्यक्ति धन की निंदा करता है उसके अंदर पैसा कमाने की इच्छा समाप्त हो जाती है और वह सफल नहीं हो पता।

ऊर्जा का सही इस्तेमाल

ओशो के मुताबिक व्यक्ति का सबसे बड़ा धन, वो स्वयं होता है। हम में से हर किसी के अंदर एक ऊर्जा मौजूद है, जो हमें जीवन में आगे बढ़ाने में सहायता करती है। अगर हम भागते-दौड़ते रहे और इस बात पर ध्यान ही ना दें कि सही जगह ऊर्जा लग रही है या नहीं तो हम एक तरह से स्वयं के धन का अपव्यय कर रहे हैं। हमें अपनी ऊर्जा को पहचानने की जरूरत है। जब हम अपनी क्षमता को समझ लेते हैं तो हमें खुद की कीमत समझ आ जाती है। इसके बाद सफलता हमसे ज्यादा दूर नहीं रहती।

शॉर्टकट अपनाना कितना सही

हम में से कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा लगता है कि वह शॉर्टकट से या फिर जल्दी से धन कमा लें। कुल मिलाकर 1 रुपए लगाकर व्यक्ति एक लाख कमाना चाहता है। ओशो के मुताबिक इस तरह के लोग अच्छी नियत के नहीं होते। धन की चाहत होना अच्छी बात है लेकिन इसके लिए सृजनात्मक होना भी जरूरी है। आप एक जगह बैठ कर धन कमाने की चाहत रखते हैं तो यह खतरनाक हो सकता है।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News