Tue, Dec 23, 2025

बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं इन तारीखों में जन्में जातक, इन्हें छोटी-छोटी बातों पर आता है गुस्सा

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Last Updated:
बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं इन तारीखों में जन्में जातक, इन्हें छोटी-छोटी बातों पर आता है गुस्सा

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जो जन्म तिथि के आधार पर व्यक्ति के बारे में सभी तरह की जानकारी देती है। जिस तरह से बाहर राशियों के मुताबिक व्यक्ति की कुंडली की स्थिति पता की जाती है ठीक उसी तरह से जन्म तिथि से जो मूलांक निकलता है वह किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और व्यक्ति के जीवन के बारे में बताता है। यह मूलांक 1 से 9 तक होते हैं जो 9 ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

1 से 9 तक के इस मूलांक के आधार पर व्यक्ति के जीवन, करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक स्थिति और भविष्य के बारे में सब कुछ पता किया जा सकता है। मूलांक निकालने के लिए व्यक्ति की जन्म तिथि के अंकों का जोड़ लगाया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपनी जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर अपना मूलांक पता कर सकता है और अंक ज्योतिष के हिसाब से अपने भविष्य और जीवन के बारे में जानकारी जुटा सकता है। चलिए आज हम आपको मूलांक 9 के जातकों के बारे में बताते हैं।

मूलांक 9

जिन लोगों का जन्म महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 9 कहलाता है। इस ग्रह के स्वामी मंगल देव हैं और वह जिस तरह की चाल चलते हैं उस तरह से व्यक्ति का जीवन भी चलता है। चलिए आज इन लोगों की खूबियां और खामियां जानते हैं।

ऐसा होता है व्यक्तित्व

  • मूलांक 9 के जातक घूमने फिरने के काफी शौकीन होते हैं और इनका स्वभाव काफी मिलनसार होता है।
  • ये जातक स्वभाव के तेज होते हैं कौन हैं और इन लोगों की विश्लेषण क्षमता काफी अच्छी होती है, जिस वजह से किसी भी चीज का विश्लेषण बहुत अच्छी तरीके से करते हैं।
  • मंगल ग्रह के प्रभाव के चलते इन लोगों को गुस्सा बहुत आता है और इनमें से कुछ लोग अहंकारी स्वभाव के भी होते हैं और कभी-कभी अपने अहंकार की वजह से नुकसान में पड़ जाते हैं।
  • मूलांक के जातकों को दूसरे लोगों की बुराई करना और अन्य लोगों की आलोचना करना अच्छा लगता है। ये लोगों को कमियां निकालना पसंद करते हैं और दूसरे लोगों को उनकी यह आदत अच्छी नहीं लगती है।
  • मिलनसार व्यक्तित्व होने के चलते ही आसानी से किसी भी माहौल के साथ ढल जाते हैं। इन्हें नए लोगों और नई परिस्थिति में खुद को एडजस्ट करने में टाइम नहीं लगता।
  • यह लोग काफी ईमानदार प्रवृत्ति के होते हैं और इन्हें लोगों के सामने किसी भी तरह का दिखावा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। यह बहुत ही सिंपल तरीके से अपनी जिंदगी जीना पसंद करते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।