हर साल जब पितृ पक्ष आता है तो लोग अपने पूर्वजों को याद करके उनका तर्पण और पिंडदान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि केवल तर्पण और श्राद्ध ही नहीं, बल्कि कुछ पौधे लगाने से भी पितृ प्रसन्न होते हैं? ये पौधे न सिर्फ हमारे जीवन की परेशानियों को दूर करते हैं बल्कि घर में सुख-समृद्धि भी लाते हैं।
कहा जाता है कि इंसान का जीवन केवल कर्मों से नहीं बल्कि पूर्वजों के आशीर्वाद से भी चलता है। अगर पितृ नाराज़ हों तो घर में कितनी भी मेहनत कर लो, काम पूरे नहीं होते और अड़चनें बनी रहती हैं। वहीं अगर वे प्रसन्न हो जाएं तो अचानक से किस्मत चमकने लगती है। यही कारण है कि पितृ पक्ष के दिनों में धार्मिक कर्मों के साथ-साथ पौधारोपण का भी खास महत्व माना गया है।
पितृ पक्ष 2025 में लगाएं ये 3 पौधे
1. तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी को माता का दर्जा दिया गया है। पितृ पक्ष में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी नियमित पूजा करने से पितृ आत्माएं प्रसन्न होती हैं। तुलसी को सुबह-शाम दीपक दिखाने और जल चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
तुलसी के पौधे के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में तुलसी की पत्ती चढ़ाकर तर्पण करने से पितरों को तृप्ति मिलती है और घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
2. पीपल का पेड़
धार्मिक ग्रंथों में पीपल को देवताओं और पितरों का निवास स्थान माना गया है। पितृ पक्ष 2025 में पीपल का पौधा लगाने और उसकी सेवा करने से पूर्वज जल्दी प्रसन्न होते हैं। शनिवार या अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाना और दीपक लगाना बहुत शुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि पीपल का पेड़ घर-परिवार से पितृ दोष को दूर करता है और जीवन की रुकावटें खत्म करता है। यही वजह है कि गांवों और मंदिरों में पीपल के पेड़ को विशेष महत्व दिया जाता है।
3. केले का पौधा
केले का पौधा लक्ष्मी जी और विष्णु जी को प्रिय है। पितृ पक्ष के दौरान केले का पौधा लगाने से घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होता है। मान्यता है कि केले के पौधे के पास गुरुवार के दिन दीपक जलाने और प्रसाद चढ़ाने से पितर प्रसन्न होकर संतानों को लंबी उम्र और खुशहाल जीवन का आशीर्वाद देते हैं। खासकर जिन परिवारों में अक्सर कलह, धन की कमी या स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बनी रहती हैं, वहां केले का पौधा लगाना बेहद शुभ फल देता है।
पौधे लगाने से दूर होते हैं दोष और मिलती है शांति
पितृ पक्ष 2025 में अगर ये पौधे घर में लगाए जाएं तो घर के वास्तु दोष और पितृ दोष दोनों दूर होते हैं। तुलसी से वातावरण शुद्ध होता है, पीपल से घर-परिवार की किस्मत बदलती है और केले के पौधे से घर में सुख-समृद्धि आती है।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उन्हें पितृ पक्ष में इन पौधों को जरूर लगाना चाहिए। यह उपाय साधारण होते हुए भी बेहद असरदार माना गया है।
इसके अलावा इन पौधों की नियमित पूजा और सेवा करने से परिवार में शांति, एकता और आपसी प्रेम भी बना रहता है। जीवन की नकारात्मकता दूर होती है और पितृ सदैव अपनी संतान पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं।





