Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Holi पर पाबंदी के इंदौर प्रशासन के फैसले के खिलाफ भाजपा नेता,अब कैलाश ने ट्वीट किया

Holi

इन्दौर डेस्क- Holi दहन पर पाबंदी का फैसला इंदौर जिला प्रशासन को महंगा पड़ रहा है। प्रशासन के इस फैसले के खिलाफ कोई और नहीं, खुद बीजेपी के नेता ही मैदान में उतर आए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इस फैसले पर आपत्ति जताई है।

Holi : सफेद जहर से सावधान, जबलपुर में 60 किलो नकली मावा जब्त

कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सरकार की हालत खराब रखी है। देश का सबसे साफ शहर माना जाने वाला इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहा है। शुक्रवार को ही इंदौर में 600 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके चलते जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में गुरुवार को कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में सबसे महत्वपूर्ण था सरकारी (Holi) दहन न करने का फैसला। साथ ही होली (Holi) पर आवाजाही को नियंत्रित करने की बात भी कही गई थी। प्रशासन का मानना था कि अगर भीड़ बढेगी तो कोरोना संक्रमण की स्थिति भी बढ़ेगी।

About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma