राजस्थान, डेस्क रिपोर्ट। आज सावन (Sawan) के आखिरी सोमवार के दिन पुत्रदा एकादशी है और ऐसे में आज राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां लगे मेले में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ थी ऐसे में यहां अचानक से भगदड़ मच गई जिसकी वजह से 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इतना ही नहीं अभी तमाम लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है।
भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत –
आपको बता दें खाटू श्याम के मासिक मेले में आज सोमवार के दिन अचानक भगदड़ मचने से जहां 3 लोगों की मौत हुई है वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर के बाद उन सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह मंदिर के प्रवेश द्वार खोलने के बाद अचानक भक्तों की भीड़ इकट्ठी हो गई और इसका दबाव होने की वजह से भगदड़ मच गई।
Sawan 2022 : आज है सावन का आखिरी सोमवार, बन रहा पुत्रदा एकादशी के साथ ये खास संयोग
गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर भेजा गया –
जिसकी वजह से लोग एक दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ते चले गए। ऐसे में जिन 3 लोगों की मौत हुई है उसमें महिलाऐं शामिल है। इस हादसे के बाद मौके पर पुलिसकर्मियों और मंदिर कमेटी के गाने व्यवस्था तो संभाल ली। साथ ही सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। जिन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है उन लोगों को जयपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है। वह भीड़ में नीचे पैरों में दबने की वजह से हुई है। क्योंकि उन लोगों को उठने का मौका ही नहीं मिला और भगदड़ इतनी खतरनाक थी कि लोगों ने भी उन्हें नहीं देखा और उन्हें रोंदते हुए आगे बढ़ते चले गए। बता दे, एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है। उसमें से एक महिला की पहचान हो चुकी है वही आगे की कार्रवाई अभी की जा रही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विट कर जताया शोक –
राजस्थान के सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में आज प्रातः एक मासिक मेले के दौरान मची भगदड़ में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ।।ॐ शांति।।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 8, 2022