इस दिन मनाई जाएगी रंगभरी एकादशी, बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन 4 उपायों से चमकेगी किस्मत, ऐसे करें पूजा

Rangbhari Ekadashi 2023: हर साल फाल्गुन मास कर शुक्ल पक्ष की तिथि पर रंगभरी एकादशी मनाई जाती है। इसका हिन्दू धर्म में बहुत ही खास महत्व होता है। खास बात यह है की इस एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना भी की जाती है। इस दिन को आमलिका एकादशी को भी कहा जाता है। इस शुभ अवसर पर भोलेनाथ के भक्त जमकर गुलाल उड़ाते हैं, इस दिन से ही रंगों के उत्सव का आरंभ हो जाता है। जिसके 6 दिनों बाद होली का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है।

बन रहे हैं कई शुभ संयोग

2 मार्च, 2023 गुरुवार को शुभ 6:39 बजे एकादशी तिथि का आरंभ होगा। वहीं इसका समापन 3 मार्च सुबह 9:11 बजे हो जाएगा। उदय तिथि के मुताबिक 3 मार्च को व्रत रखा जाएगा। इस साल रंगभरी एकादशी पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। जिसमें शोभन योग, सवार्थ सिद्दी योग, और सौभाग्य योग शामिल है। माना जाता है कि इन योग में पूजा करने से बहुत लाभ होगा होता है। जीवन में सफलता मिलती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"