MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शिव की कृपा चाहिए? बिना इस पौराणिक कथा के अधूरी मानी जाती है सावन सोमवार की पूजा

Written by:Bhawna Choubey
Published:
Last Updated:
सावन सोमवार 2025 में शिवजी की कृपा पाने और मनोकामना पूरी करने के लिए 'सावन सोमवार व्रत कथा' सुनना और पढ़ना बेहद जरूरी माना गया है। यह पौराणिक कथा न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ी है, बल्कि इसमें छिपे हैं जीवन को दिशा देने वाले कई संदेश।
शिव की कृपा चाहिए? बिना इस पौराणिक कथा के अधूरी मानी जाती है सावन सोमवार की पूजा

सावन का महीना आते ही शिव भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिलता है। खासतौर पर सोमवार के दिन व्रत रखने और शिवलिंग पर जल अर्पण करने की परंपरा को बड़े श्रद्धा से निभाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ व्रत और पूजन ही काफी नहीं है, बल्कि एक विशेष व्रत कथा भी है जिसे सुनना या पढ़ना इस पूजा को पूर्णता देता है?

सावन सोमवार व्रत कथा का उल्लेख कई पुराणों और ग्रंथों में मिलता है। कहा जाता है कि इस कथा के बिना शिवजी को प्रसन्न करना अधूरा माना जाता है। यही वजह है कि हर साल भक्त इस कथा को पूजा में शामिल कर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं।

व्रत कथा के बिना अधूरी है सावन सोमवार की पूजा

सावन सोमवार व्रत कथा के अनुसार एक बार एक राजा और रानी ने संतान प्राप्ति की इच्छा से सावन के हर सोमवार को व्रत रखना शुरू किया। उन्होंने पूरे नियम और श्रद्धा के साथ पूजा की, व्रत कथा सुनी और शिवलिंग पर जल-पूजन किया। कुछ समय बाद उन्हें शिवजी की कृपा से एक तेजस्वी पुत्र की प्राप्ति हुई। यह कथा हमें सिखाती है कि श्रद्धा, संयम और नियमों से की गई पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती।

क्यों है ये कथा इतनी जरूरी?

यह कथा सिर्फ पौराणिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा के दृष्टिकोण से भी बेहद प्रभावशाली मानी जाती है। जब भक्त इस कथा को ध्यानपूर्वक सुनते हैं, तो उनके मन में विश्वास और आस्था की गहराई बढ़ती है। इससे पूजा में मन लगाना और शिवजी के प्रति समर्पण भाव और भी मजबूत होता है।