सावन का नाम सुनते ही मन में हरियाली, बारिश और भगवान शिव की भक्ति की छवि उभर आती है। ये महीना शिवभक्तों के लिए सबसे पावन समय माना जाता है। खासकर सोमवार को रखे जाने वाले व्रत का धार्मिक महत्व इतना ज़्यादा है कि भक्त पूरे महीने भोलेनाथ की आराधना में लीन रहते हैं।
साल 2025 में भी सावन (Sawan Somwar) की शुरुआत का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सवाल ये है कि इस बार कितने सोमवार आएंगे और पहला व्रत किस तारीख को रखा जाएगा? अगर आप भी शिवभक्ति में डूबना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। आगे पढ़ें पूरा व्रत कैलेंडर और पूजा से जुड़ी खास बातें।

इस बार सावन 2025 में होंगे कुल 4 सोमवार
सावन का महीना इस बार 10 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और 7 अगस्त 2025 तक चलेगा। यानी करीब 29 दिनों तक भोलेनाथ की भक्ति में डूबने का अवसर मिलेगा। साल 2025 में सावन में कुल 4 सोमवार व्रत रखे जाएंगे। ये चारों दिन शिव उपासना और व्रत के लिए बेहद पवित्र माने जाते हैं। यहां देखिए पूरा कैलेंडर
सावन सोमवार व्रत की तारीखें 2025 में
- पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025
- दूसरा सोमवार – 21 जुलाई 2025
- तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025
- चौथा सोमवार – 4 अगस्त 2025
सावन सोमवार व्रत का महत्व और पूजा विधि
सावन का महीना शिवभक्तों के लिए सिर्फ एक धार्मिक अवसर नहीं, बल्कि आस्था और भक्ति का पर्व होता है। कहा जाता है कि जो श्रद्धा और नियमपूर्वक सोमवार का व्रत करता है, उसे शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
व्रत रखने वाले लोग इस दिन सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लेते हैं और मंदिर जाकर शिवलिंग का जल, दूध और बेलपत्र से अभिषेक करते हैं। दिनभर व्रत रखते हैं और शाम को भगवान शिव की आरती के बाद फलाहार या व्रत का भोजन करते हैं।
विवाह योग्य कन्याएं इस व्रत को विशेष रूप से करती हैं ताकि उन्हें योग्य जीवनसाथी मिले। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहे।
शिवभक्ति और सोशल मीडिया का असर
आज के समय में सावन और सोमवार व्रत की लोकप्रियता सिर्फ मंदिरों तक सीमित नहीं है। सोशल मीडिया पर भी शिवभक्ति का जोर देखने को मिलता है। लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर व्रत की विधि, भजन और शिव आराधना से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं।
युवाओं में भी भगवान शिव के प्रति आस्था बढ़ी है। कई शहरों में भोले बाबा की झांकी, कांवड़ यात्रा और सामूहिक पूजा जैसे आयोजन होते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।