Brahma Muhurta Dreams: स्वप्न शास्त्र के अनुसार गहरी नींद में देखे गए सपने में जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण संदेश छिपाईं होते हैं. माना जाता है कि जिन सपनों को ब्रह्म मुहूर्त में देखा जाता है, वे सपने बहुत शुभ होते हैं, क्योंकि ये घर में धन, सुख-समृद्धि और जीवन में तरक़्क़ी के संकेत दे सकते हैं.
सूर्योदय से पहले देखा गया सपना बहुत ख़ास होता है. माना जाता है कि इस समय देखा गया सपना अक्सर सच हो जाता है. वहीं ऐसा भी बोला जाता है कि आधी रात में देखे गए सपने कम सच होते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं.
सपने में बच्चों का दिखना
सुबह के समय देखा गया सपना विशेष रूप से शुभ माना जाता है ख़ासकर जब सपने में हम बच्चे को हँसते या फिर मस्ती करते हुए देखते हैं. इन सपनों का यह मतलब होता है कि आने वाले समय में व्यक्ति के जीवन में खुशियां और समृद्धि का आगमन हो सकता है.
जब सपने में बच्चा ख़ुश नज़र आता है, तो इसका मतलब होता है कि घर में लक्ष्मी का वास होने वाला है और आर्थिक स्थिति में सुधार होने के संकेत हैं.
नदी का दिखना
इसके अलावा सुबह सुबह के सपने में नदी में नहाना या डुबकी लगाना भी बहुत शुभ माना जाता है. यह सपना व्यक्ति के जीवन में खुशियां और समृद्धि का संकेत होता है. यह सपना यह भी इशारा देता है कि पुरानी निवेश से आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है.
अनाज का ढेर दिखना
सुबह के समय अनाज का ढेर दिखना भी बहुत शुभ माना जाता है. यह सपना यह संकेत देता है कि जल्द ही आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होने वाली है. इसके अलावा इसका यह संकेत भी है कि आपके परिणामों का शुभ फल आपको जल्द मिलने वाला है.