Shardiya Navratri 2023 : शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। इस साल नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। भारत में इसकी धूम सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।
भक्तों द्वारा नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई कार्य और उपाय किए जाते हैं ताकि जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाए और उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए नवरात्रि के त्यौहार का भक्त बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम आपको नवरात्रि के दौरान कलश स्थापना से पहले घर से कौन कौन सी चीजें हटा देना चाहिए और किन चीजों से मां प्रसन्न होती हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं –
Navratri में कलश स्थापना से पहले घर से हटा दें ये चीजें
लहसुन प्याज
नवरात्रि शुरू होने से पहले ही घर से लहसुन प्याज हटा देना चाहिए। इतना ही नहीं इसका सेवन भी नहीं करना चाहिए। अगर नवरात्रि के दौरान लहसुन प्याज का सेवन किया जाता है तो इससे मां नाराज हो जाती है और जीवन परेशानियों से घिरने लग जाता है।
खंडित मूर्तियां
नवरात्रि का त्यौहार शुरू होने से पहले और कलश स्थापना से पहले घर से सभी खंडित मूर्तिययों को हटा देना चाहिए। खंडित मूर्तियां वास्तु दोष का सबसे बड़ा कारण बनती है। इसकी वजह से परिवार का हर एक सदस्य परेशान रहता है और धन हानि भी होने लगती है। इसलिए नवरात्रि से पहले मूर्तियों को हटा कर उन्हें पवित्र नदी में विसर्जित कर देना चाहिए।
फटे-पुराने कपड़े
कहा जाता है कि घर में अगर फटे पुराने कपड़े रखें हो तो ये घर में दरिद्रता फैलाते हैं। इसकी वजह से घर में धन का आगमन नहीं होता है और जीवन में परेशानियां ही परेशानियां आने लगती है। ऐसे में अगर आपके भी घर में फटे-पुराने कपड़े हैं तो आप नवरात्रि शुरू होने से पहले ही उन्हें हटा दें। नहीं तो मां इससे नाराज होती हैं।
जूते-चप्पल
जो भी जूते-चप्पल उपयोग के नहीं है उन्हें नवरात्रि से पहले घर से हटा देना चाहिए। ऐसा करने से घर की बरकत वापस आने लगती है और मां भी प्रसन्न रहती है। लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाता है और घर में जूते-चप्पल ख़राब वाले रखें होते हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और मां नाराज हो जाती है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।