हिंदू धर्म में चैत्र माह में नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। वहीं, नव वर्ष की शुरुआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष प्रतिपादन तिथि से मानी जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत 30 मार्च से होगी, जिसके ठीक 9 दिन बाद रामनवमी मनाई जाती है।
ज्योति शास्त्रों के अनुसार, इस बार नव वर्ष की शुरुआत कई प्रकार की दुर्लभ संयोग से होगी। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है, जो भारत में मान्य नहीं होगा।

बन रही ये युति
ज्योतिष गणना की बात करें, तो इस संबंध में सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु ग्रह की युति बनने जा रही है। इसके अलावा, हिंदू नव वर्ष की शुरुआत पर बुद्धादित्य और राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत चमकने वाली है। उनके जीवन में खुशियों की बौछार होने वाली है।
मिथुन राशि
हिंदू नव वर्ष पर शुभ संयोग बनने से मिथुन राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अच्छी खबर मिल सकती है। आपके कार्य से बॉस और कॉलीग प्रसन्न होंगे। कर्ज की समस्या से छुटकारा मिलेगा, रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए अच्छा समय हो सकता है, लेकिन इससे पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी हिंदू नव वर्ष की शुरुआत काफी लाभदायक होने वाली है। इनके जीवन में तरक्की के मार्ग खुलेंगे। व्यापार और कारोबार में लाभ मिलेगा। आर्थिक समस्या दूर होगी। आध्यात्मिक माहौल बनने से पूजा पाठ के कार्यों में मन लगेगा। नए काम की तलाश कर रहे युवाओं को जल्द ही नौकरी मिल सकती है। छात्रों के लिए भी यह समय अच्छा साबित होने वाला है।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)