Ratna Shastra: ज्योतिष शास्त्र में अलग-अलग तरह के रत्नों का उल्लेख दिया गया है। कुल 9 रत्न और उनके 84 उपरत्न हैं, जो व्यक्ति के जीवन में आने वाली तमाम तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं और सुख और सौभाग्य की वर्षा करते हैं। ग्रहों की अनुकूलता के लिए रत्नों को धारण करना शुभ माना गया है।
आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र में वर्णित ऐसे चार रत्नों के बारे में बताते हैं जिन्हें अगर धारण कर लिया जाए तो यह धन आगमन के सारे रास्ते खोल देते हैं। इन रत्नों में धन को आकर्षित करने की शक्ति होती है। हालांकि, कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य लेनी चाहिए और विधि पूर्वक इन्हें धारण करना शुभ माना जाता है।
सुनहला
यह एक ऐसा रत्न है, जो धन के मामले में काफी सौभाग्यशाली माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक जिन लोगों के हाथों में पैसा नहीं टिक पाता और वह आर्थिक समस्या का सामना करते हैं उन्हें ज्योतिष से पूछने के बाद सुनहला धारण करना चाहिए। यह रत्न मेष, वृश्चिक, कर्क, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ माना जाता है। इसे पहनने वाले व्यक्ति के जीवन में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।
जेड स्टोन
यह बहुत चमत्कारी रत्न है जो व्यक्ति का सौभाग्य बढ़ाने का काम करता है। जिन लोगों को कारोबार में मुनाफा नहीं हो रहा है और आमदनी के रास्ते नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्हें यह रत्न धारण करना चाहिए इससे उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। इसे मकर, कुंभ, वृषभ, कन्या, मिथुन और तुला राशि के जातक पहन सकते हैं।
पन्ना रत्न
धन संबंधी मामले में इस रत्न को काफी कारगर माना गया है। व्यापार में लाभ और कार्य क्षेत्र में तरक्की के लिए इसे धारण करना काफी शुभ होता है और यह तुरंत परिणाम देता है। सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए यह रत्न कारगर माना जाता है। इसे कन्या राशि के लोग पहन सकते हैं क्योंकि यह बुध ग्रह से संबंधित है।
पुखराज
धन संपत्ति के मामले में पुखराज रत्न को काफी अहमियत दी गई है। इसका संबंध बृहस्पति से है जो जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का कारक होता है। मीन, कर्क, सिंह और धनु राशि के जातकों को यह रत्न धारण करना चाहिए इससे उन्हें लाभ होता है। बृहस्पतिवार या फिर एकादशी के दिन इस सोने की अंगूठी में बनवाकर तर्जनी उंगली में धारण करना चाहिए।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।