Baby Name: हर व्यक्ति के लिए अपने उसके बच्चे सबसे ज्यादा प्यारे होते हैं। हर माता-पिता अपनी औलाद को दुनिया भर की खुशियां देना चाहते हैं। वो ये चाहते हैं कि उनका बच्चा बड़ा होकर अच्छा इंसान बने और खूब नाम कमाए। इसके लिए बचपन से ही बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाती है बेहतरीन इंसान बन सके।
हम सभी ने सुना है व्यक्ति के नाम का उसके जीवन पर गहरा असर होता है। ऐसे में हर मां-बाप यह चाहते हैं कि वह अपने बच्चों का नाम बहुत ही सुंदर और अर्थवान रखें ताकि उसके जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़े। अगर आपके घर में भी नन्हे बच्चे का आगमन हुआ है तो आज हम आपको कुछ ऐसे नाम बताते हैं जो G से शुरू होते हैं। इनके अर्थ भी बहुत खूबसूरत हैं।
गर्वित
यह बहुत प्यारा नाम है जो आप अपने बेटे को दे सकते हैं। इसका अर्थ गर्व करने लायक और जिस पर गौरव किया जा सके होता है।
गौरव
यह पुराना लेकिन खूबसूरत नाम है जो आप बच्चों के लिए चुन सकते हैं। इस नाम का अर्थ सम्मान, गरिमा और महिमा होता है।
गौरीश
यह यूनिक नाम है जो आप बच्चे को दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ भगवान शिव से जुड़ा हुआ है क्योंकि उन्हें इस नाम से भी पुकारा जाता है।
गरिमा
अगर आपके घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है तो आप उसे यह नाम दे सकते हैं। गरिमा का अर्थ अपनी सीमा में रहना और सीमित होता है।
गार्वी
यह एक ट्रेडिंग नाम है जो आप बच्ची को दे सकते हैं। इस नाम का अर्थ गौरव और गर्व होता है।
गनाक्षी
यह बहुत ही हटकर नाम होगा जो आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं। इस नाम का अर्थ इच्छा चाहत या चाहना होता है।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।