Astro Tips: हम सभी अपने जीवन में सुख समृद्धि, धन और ऐश्वर्य की कामना करते हैं। व्यक्ति जो भी काम काज और स्ट्रगल करता है, वो इन्हीं चीजों को पाने के लिए करता है। हालांकि, कई बार केवल मेहनत ही नहीं बल्कि कुछ ज्योतिष उपाय भी हमारे सपनों को पूरा करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
ज्योतिष में ग्रह नक्षत्रों की स्थिति देखकर व्यक्ति वैसे भी अपने जीवन के बारे में बहुत सी बातें आसानी से पता कर सकता है। कई बार ऐसा होता है जब व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है। ऐसे में अगर ज्योतिष में दिए गए कुछ उपाय अपना लिए जाएं तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।
काली मिर्च का उपाय (Astro Tips)
काली मिर्च एक ऐसा मसाला है जो हम सभी के घरों के किचन में मिल जाता है। इसका उपयोग अब तक आपने व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए जरूर किया होगा लेकिन इसके अलावा ये व्यक्ति के बिगड़े हुए कामों को भी बना देती है। चलिए इस बारे में जानते हैं।
चौराहे पर काली मिर्च
अगर आपके बनते हुए काम बार बार बिगड़ जाते हैं। उनमें कोई अड़चन आ जाती है, तो आपको काली मिर्च के 5 दाने अपने सिर से उतारकर किसी चौराहे पर डालना होंगे। आपको इन्हें 7 बार उतारना है और चारों दिशाओं में फेंकना है। अगर ये उपाय कर किया जाता है तो परिवार के लोगों के आपसी संबंध मजबूत होने लगते हैं। घर के सदस्यों को उनके सभी कामों में तरक्की की प्राप्ति भी होने लगती है।
साढ़ेसाती का उपाय
जो लोग जीवन में शनि की साढ़ेसाती का सामना कर रहे हैं, उन्हें काले कपड़े में काली मिर्च के कुछ दाने रखकर इन्हें 11 रुपए के साथ किसी गरीब को दान देना है।
नजर का उपाय
अगर आपको या परिवार के किसी व्यक्ति को बार-बार नजर लग जाती है, तो इसके लिए आपके साथ काली मिर्च लेकर जिस नजर लगी है। उस व्यक्ति के ऊपर से सात बार उतार कर आग में जलानी होगी।
आर्थिक स्थिति के लिए
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आपका घर हमेशा धन और बरकत से भरा रहे तो आपके घर पर तिजोरी में 7 काली मिर्च की पोटली बना कर रखनी चाहिए। इसके साथ आपको एक रुपए का सिक्का भी रखना है। यह उपाय आपको कभी भी धन संबंधी परेशानी का सामना नहीं करने देगा। इससे आपकी तिजोरी हमेशा धन और बरकत से भरी रहेगी।
Disclaimer: इस लेख में उल्लेखित सभी तरह के सुझाव सामान्य सूचना के उद्देश्य से दिए गए हैं। MP Breaking News इनके सत्य और सटीक होने का दावा नहीं करता।