हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) का विशेष महत्व है, बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि वास्तु शास्त्र में सिर्फ़ दिशा के बारे में ही नियम बताए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है वास्तु शास्त्र में घर में रखी गई वस्तुओं को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं. इतना ही नहीं वस्तुओं के साथ-साथ उनके रंगों को लेकर भी कई नियम बताए गए हैं.
शायद आपको पता नहीं होगा की आपके द्वारा की गई रोजाना की कुछ आदतें आपको भरी मुसीबत में डाल सकती हैं, आज हम आपको इस आर्टकिल में उन आदतों के बारें में बताएँगे जो कहीं न कहीं आपकी ग्रोथ में रूकावट बन रही है, जो आपके जीवन में आर्थिक तंगी पैदा कर रही है. आपको समय रहते इन आदतों को सुधार लेना चाहिए, चलिए फिर जान लेते हैं, की वे आदतें कौन-कौन सी हैं.

बेड पर बैठकर खाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी बेडरूम में बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए, अक्सर कई लोग अपने बिस्तर पर बैठकर ही खाना खा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही अपनी इस आदत को सुधार लें, हो सकता है आपको यह आदत बहुत सामान्य लग रही होगी, लेकिन आपकी इस छोटी सी आदत की वजह से भारी नुक़सान हो सकता है. बिस्तर या फिर बेड पर बैठकर खाना खाने से पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. ऐसा करने से परिवार में रह रहे लोगों के बीच लड़ाई झगड़े होते हैं, आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है, इस बात का ध्यान रखें कि वास्तुशास्त्र में कोई भी बातें यूँ ही नहीं कही जातीं, हर एक बात और नियम के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य होते हैं.
घर पर लड़ाई-झगड़े होना
अगर आपके घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, तो ऐसे में कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों के घर में ज़्यादा लड़ाई-झगड़े होते हैं उन लोगों के घर में कभी भी पैसा टिकता नहीं है, पैसे से जुड़ी कोई ना कोई परेशानियाँ सामने आती रहती है. जिस घर में लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं, एक दूसरे का मान सम्मान करते हैं, उस घर में माँ लक्ष्मी का वास होता है, कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती है, हर दिन सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
वाणी को मधुर बनाएं रखें
आपका जीवन कैसा रहेगा, साथ ही साथ आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी यह बात आपकी वाणी पर निर्भर होती है. वाणी को हमेशा मधुर बनाए रखें, कभी भी किसी को भी ग़लत तरीक़े से कुछ न बोलें, आजकल जैसा कि देखा जाता है कि लोग अक्सर हर छोटी छोटी बातों में गाली का प्रयोग करते हैं, अगर आप में भी यह आदत है तो इसे तुरंत सुधार लें, क्योंकि यह आदत न सिर्फ़ आपके रिश्ते दूसरों के साथ ख़राब कर सकती है, बल्कि आर्थिक तंगी का कारण भी बन सकती है, अगर आप धनवान बनना चाहते हैं, ख़ूब सारे पैसे कमाना चाहते हैं, तो अपनी वाणी को हमेशा मधुर रखें.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।