Vastu Tips: पति-पत्नी के बीच में नो-झोंक और झगड़े होना बेहद ही सामान्य बात है, लेकिन जब ये बार बार होने लगे तो यह सामान्य बात नहीं रह जाती है. ये रिश्ते में तनाव पैदा कर सकते हैं और गंभीर समस्या भी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन समस्याओं के पीछे वास्तुदोष भी एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है.
वास्तुशास्त्र का महत्व सिर्फ़ घर के निर्माण तक सीमित नहीं है बल्कि घर की दिशा , आंतरिक सजावट और अन्य छोटे-छोटे तत्वों का नियम वास्तुशास्त्र में विस्तार से बताया गया है. इन सभी चीज़ों का प्रभाव घर में रहने वाले व्यक्तियों के जीवन और उनके रिश्तों पर पड़ता है. अगर घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष हो तो यह पति-पत्नी के रिश्ते को कमज़ोर बना देता है.

इस दिशा में नहीं होना चाहिए बेडरूम
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम यदि दक्षिण-पश्चिम दिशा में न हो तो यह रिश्तों में अस्थिरता और तनाव ला सकता है. यह दिशा स्थिरता और सामंजस्य का प्रतीक मानी जाती है. इसलिए इस दिशा में बेडरूम नहीं होना चाहिए.
बेड के ठीक सामने न लगाएं शीशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में शीशे को बेड के ठीक सामने लगाने से हमेशा बचना चाहिए. क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और आपके रिश्तों पर बुरा असर भी डाल सकता है. रात के समय शीशे में आपकी छवि दिखाई देने से मानसिक अशांति भी हो सकती है.
ख़राब फ़र्नीचर नहीं रखना चाहिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ या ख़राब फ़र्नीचर नहीं रखना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है. टूटा हुआ फ़र्नीचर अव्यवस्था और अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है , जो मानसिक तनाव और आपसी संघर्ष का कारण बन सकता है.
इन रंगों का न करें इस्तेमाल
वास्तुशास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी डार्क और भड़कीले रंगों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. ये पति पत्नी के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर सकता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो हल्के और शांत रंगों का उपयोग संबंधों को मज़बूत बनाने में मददगार साबित होता है.
इस दिशा को माना जाता है शुभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा के शुभ और पवित्र माना गया है. इसे ईशान कोण भी कहा जाता है और यह सकारात्मक ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है. अगर इस दिशा में गंदगी करते हैं रिश्तों में खटास और घर के सदस्यों के बीच तनाव का कारण बन सकता है.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।