Mahashivratri 2025 : पूरे देश भर में महाशिवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जो कि भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। यह दिन प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है। शिवालयों को फूलों से सजा दिया जाता है। दूर-दराज से लोग पूजा-अर्चना करने जाते हैं और अपने साथ-साथ परिवार की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। इस खास अवसर पर पूरा शहर महादेव के जयकारों से गूंज उठता है।
मान्यताओं के अनुसार, इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था जो की फाल्गुन महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है। इस दौरान पूजा-अर्चना करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

शुभ मुहूर्त
इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी को मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ सुबह 11:08 पर होगा और इसका समापन अगले दिन यानी 27 फरवरी को सुबह 8:54 पर होगा। इसी दिन महाकुंभ का आखिरी स्नान भी होगा। वहीं, पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 6:19 से लेकर रात 12.34 तक है
भद्रा का साया
ज्योतिषों के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि पर भद्रा का साया रहेगा। महाशिवरात्रि के दिन सुबह 11:03 से रात 10:17 तक भद्रा का साया रहेगा। स्वर्ग और पाताल लोक की भद्र को अशुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में इस दिन भद्रा का वास पाताल लोक में होगा, तो किसी भी समय भगवान शिव की पूजा की जा सकती है। इस दौरान पूजा, मुंडन, संस्कार और गृह प्रवेश समेत शुभ और मांगलिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे अशुभ फलों की प्राप्ति हो।
बन रहे ये विशेष योग
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पर धनिष्ठा नक्षत्र, परिघ योग, शकुनी करण और मकर राशि में चंद्रमा की उपस्थिति रहेगी, जो कि 60 सालों बाद बना है। यह भक्तों के लिए काफी ज्यादा कल्याणकारी माना जा रहा है। इसी दिन बुध ग्रह कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियां ऐसी भी है, जिनके लिए यह दिन काफी शुभ रहेगा। उनमें मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि, मकर राशि और कुंभ राशि शामिल है। जिनके लिए यह समय काफी फलदाई माना जा रहा है। यदि प्रॉपर्टी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो इससे बढ़िया मुहूर्त नहीं हो सकता।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)