Fri, Dec 26, 2025

Chaitra Navratri Totke: चैत्र नवरात्रि पर आजमाएं हल्दी के ये 4 टोटके, चमकेगा भाग्य, बरसेगा पैसा, जीवन में आएगी खुशहाली

Published:
Chaitra Navratri Totke: चैत्र नवरात्रि पर आजमाएं हल्दी के ये 4 टोटके, चमकेगा भाग्य, बरसेगा पैसा, जीवन में आएगी खुशहाली

Chaitra Navratri Totke: चैत्रर नवरात्रि आरंभ 9 अप्रैल से होने वाला है। इस दौरान माता के 9 स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगा। चैत्र नवरात्रि में हल्दी से जुड़े कुछ उपायों को करना शुभ माना जाता है। ऐसे करने जीवन की परेशानियाँ खत्म होती हैं। हिन्दू धर्म में हल्दी का खास महत्व होता है। मांगलिक कार्यों और पूजा में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है।

धनलाभ के लिए आजमाएं ये खास उपाय

हल्दी के साथ 5 कौड़ियों को डालकर पीले रंग के वस्त्र में बांध दें। अब इसे तिजोरी या घन के स्थान पर रख दें। मान्यताएं हैं ऐसा करने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। आर्थिक तंगी नहीं होती है।

शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय

चैत्र नवरात्रि के दौरान शुक्रवार के दिन एक लाल रंग के कपड़े में हल्दी, चावल और केसर बांध दें। इसे माँ लक्ष्मी के चरणों में समर्पित करें। पूजा के बाद इस कपड़े में थोड़ा सा चावल निकाल कर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से धन और अन्न की कभी कमी नहीं होती।

सुख-समृद्धि के लिए

नवरात्रि की पूजा के दौरान पूजा की थाली पर हल्दी से स्वस्तिक बनाएं। एक मुट्ठी भीगे हुए पीले चावल थाली में रख दें। फिर इसमे ऊपर मिट्टी के दीपक में घी और हल्दी डालकर जलाएं। ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

छठवें दिन करें ये काम

चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन माँ कात्यानी को 3 हल्दी की गाँठ अर्पित जरें। मंत्रों का जाप करें। पूजा के बाद हल्दी को अपने पास  कर लें। ऐसा करने से विवाह के योग बनते हैं। माँ दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो पंचांग, ग्रंथों, मान्यताओं और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News इन बातों के सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता।)