जरूर आजमाएं लाल किताब के ये 5 उपाय, होने लगेगी धन की वर्षा

हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य चाहता है। लाल किताब के कुछ उपाय अपनाकर आप अपने जीवन को सुखी बना सकते हैं।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Lal Kitab: लाल किताब एक बहुत ही प्रसिद्ध और पौराणिक हिंदू ग्रंथ है, जिसका काफी महत्व माना गया है। इस किताब में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कहानी तरह की समस्याओं का समाधान दिया गया है। अगर व्यक्ति इन उपायों को सही तरीके से कर लेता है तो वह अपने जीवन के सारे कष्टों से मुक्ति पहन सकता है।

शुक्रवार के दिन की बात करें तो इसका संबंध माता लक्ष्मी और शुक्र देवता से होता है। माता लक्ष्मी धन और ऐश्वर्य की देवी हैं और शुक्र ग्रह भी व्यक्ति के जीवन में भौतिक सुख सुविधाओं को बढ़ाने का काम करता है। अगर आप माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की कृपा चाहते हैं तो लाल किताब में कुछ उपाय बताए गए हैं, जो काफी लाभकारी हैं। इन उपायों को करने के बाद भाग्य का दरवाजा खुल जाएगा। इससे आप पर धन की वर्षा होने लगेगी। चलिए यह उपाय जानते हैं।

इस तरह के पूजन

शुक्रवार के दिन नहा धोकर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। इसके बाद स्त्रियों सेंट का उपयोग करें। इस दिन आपके उपवास भी रखना है और माता लक्ष्मी की पूजा करना है। ध्यान रखें खटाई का उपयोग बिलकुल भी ना करें। पूजन में दौरान लक्ष्मी को 11 फूल अर्पित करें और 9 बत्तियों वाला घी का दीपक जलाकर पूजन अर्चन करें। इसके अलावा सफेद वस्त्र का दान देना है और बहते जल में दो मोती प्रवाहित करने हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो धन संबंधी दिक्कत दूर हो जाती है और सारे काम समय पर पूरे होने लगते हैं।

कारोबार में वृद्धि

अगर आप कारोबार में वृद्धि चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन अपने कार्य स्थल पर दरवाजे के दोनों तरफ गेहूं का आटा रखें। जब आप यह करेंगे तब ध्यान रखें की कोई आपको देखा ना रहा हो। इसके अलावा पूजा घर में श्री यंत्र की स्थापना करें। ऐसा करने से आपको कारोबार में सफलता की प्राप्ति होने लगेगी।

धन का ठहराव

अगर आपके पास पैसा आता है लेकिन वह टिकता नहीं है। आप कमा रहे हैं लेकिन कमाई से ज्यादा खर्च हो रहा है तो हो सकता है, घर का टपकता हुआ नाल इसकी वजह बन रहा है। आपको अपने घर के किसी भी नल से पानी लीक नहीं होने देना चाहिए। इसी के साथ दूध या चाय उबालकर फैलनी नहीं चाहिए। किचन में झूठे बर्तन नहीं होने चाहिए। यह सारी चीज धन का नुकसान करवाती है।

करियर में सफलता

अगर आपको करियर में सफलता नहीं मिल पा रही है तो शुक्रवार के दिन स्टील का ताला लेकर रात को से अपने सोने के कमरे में रखें। इसके बाद शनिवार को इसी धार्मिक स्थान पर ले जाकर रख दें। जब कोई इस ताले को चाबी से खोलेगा तो समझिए आपकी किस्मत का ज्यादा भी खुल जाएगा।

डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News