MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

सिरहाने दवाइयां रखने से कहीं आप तो नहीं बढ़ा रहे बीमारी? जानें वास्तु क्या कहता है

Written by:Bhawna Choubey
वास्तु शास्त्र में दवाइयों को सिरहाने रखना अशुभ माना गया है, क्योंकि इससे मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और बीमारी लंबी चल सकती है। जानें दवाइयों को घर में किस दिशा में रखना शुभ होता है, ताकि सेहत तेजी से सुधरे और कमरे की ऊर्जा भी संतुलित रहे।
सिरहाने दवाइयां रखने से कहीं आप तो नहीं बढ़ा रहे बीमारी? जानें वास्तु क्या कहता है

कई लोग रात में दवाई खाने के बाद उसे सिरहाने रखकर सो जाते हैं ताकि जरूरत पड़े तो तुरंत मिल सके। यह आदत बहुत आम है, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) और ज्योतिष दोनों ही इसे अच्छा नहीं मानते। दोनों के अनुसार दवाइयां सिरहाने रखने से सेहत, नींद और मन पर नकारात्मक असर पड़ता है। यह बात सुनने में अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे साफ वजहें हैं। जिस जगह हम सोते हैं, वह जगह शांत, साफ और सकारात्मक ऊर्जा वाली होनी चाहिए। सिरहाने दवाइयां रखने से कमरे की सकारात्मकता कम होती है और बीमारी की ऊर्जा आसपास फैलती है। इससे मन भारी लगता है, नींद टूटती है और बीमारी भी जल्दी ठीक नहीं होती।

ज्योतिष के नजरिए से देखें तो सोने की जगह चंद्रमा से जुड़ी होती है, और चंद्रमा मन, नींद और मानसिक शांति का कारक है। जब दवाइयां सिरहाने रखी जाती हैं, तो इसका असर चंद्रमा पर पड़ता है और मन अस्थिर होने लगता है। कई लोगों को अनिद्रा, बेचैनी, बुरे सपने और मानसिक थकावट की शिकायत भी होने लगती है। डॉक्टर भी मानते हैं कि नींद ठीक न होने पर बीमारी ठीक होने में ज्यादा समय लगता है, इसलिए यह आदत शरीर के साथ-साथ दिमाग पर भी असर डालती है।

सिरहाने दवाइयां रखने का मन पर प्रभाव

ज्योतिष में दवाइयों का संबंध राहु से माना गया है, जो उलझनों, भ्रम और बेचैनी का ग्रह है। जब दवाइयां सिरहाने रखी जाती हैं, तो राहु की यह ऊर्जा ज्यादा सक्रिय हो जाती है। इससे व्यक्ति को बिना वजह तनाव, डर और चिंता महसूस हो सकती है। कई लोग बताते हैं कि दवाइयां सिरहाने रखने से उनका मन हर समय बीमारी की ओर जाता है और उन्हें आराम महसूस नहीं होता। इस वजह से बीमारी लंबे समय तक बनी रहती है और इलाज का असर जल्दी दिखाई नहीं देता।

वास्तु में दवाइयां रखने की सही दिशा

वास्तु में सुझाव दिया गया है कि दवाइयों को कभी भी बेड के पास या सिरहाने न रखा जाए। दवाइयों को हमेशा बंद कैबिनेट में रखना चाहिए, और अगर बेडरूम में रखना जरूरी हो, तो कमरे की दक्षिण–पूर्व दिशा की आलमारी में रखा जा सकता है। इससे उनके नकारात्मक प्रभाव कमरे की ऊर्जा को प्रभावित नहीं करते। दवाइयां हमेशा ऐसी जगह रखें कि वे खुले में न दिखें और सोने की जगह से दूर हों, ताकि आपका मन शांत रहे और शरीर जल्दी ठीक हो सके।

दवाइयों को छुपाकर रखने का महत्व

आखिर में समझने लायक बात यह है कि दवाइयां बीमारी की निशानी होती हैं और सोने की जगह मन और स्वास्थ्य से जुड़ी होती है। दोनों का साथ हमेशा अच्छा परिणाम नहीं देता। छोटी सी आदत बदलने से नींद, मन और सेहत पर बड़ा असर पड़ सकता है। इसलिए आज से ही दवाइयों को सिरहाने रखने की आदत छोड़कर उन्हें सही जगह रखने की कोशिश करें। इससे आपका कमरा भी शांत रहेगा और आपकी सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा।